Noida News: ग्रेटर नोएडा के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है।
Noida News: ग्रेटर नोएडा के माध्यमिक विद्यालयों (Secondary Schools) में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के 174 माध्यमिक विद्यालयों में से सिर्फ 66 स्कूल (School) ही नियमित रूप से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर रहे हैं। बाकी 108 विद्यालयों की लापरवाही पर महानिदेशक कार्यालय ने नाराजगी जताई है, जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय ने संबंधित स्कूल प्रिंसिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर…

सर्वर और इंटरनेट की समस्या बनी बड़ी चुनौती
प्रधानाचार्यों का कहना है कि छात्रों की हाजिरी एप (Attendance App) के जरिए दर्ज की जाती है, लेकिन अक्सर सर्वर फेल रहता है या इंटरनेट स्पीड कम होने के कारण उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं हो पाता। फिलहाल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी ली जा रही है, जबकि कक्षा 9 और 11 के छात्रों का पंजीकरण प्रक्रिया में है और उनका डेटा पोर्टल पर फीड किया जा रहा है। इसलिए इन कक्षाओं की उपस्थिति दर्ज करने में थोड़ा समय लग रहा है।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर
एक से अधिक वर्ग भी बना रहे परेशानी
कई विद्यालयों में कक्षा विशेष में दो से तीन संवर्ग (सेक्शन) होने के कारण उपस्थिति दर्ज करने में तकनीकी अड़चनें आ रही हैं। कई मामलों में छात्रों को एक ही कक्षा में समायोजित करने के बाद ही उपस्थिति दर्ज की जा रही है। इन सभी तकनीकी समस्याओं को देखते हुए DIOS कार्यालय ने स्कूलों से विस्तृत जानकारी भी मांगी है।
75% उपस्थिति अनिवार्य, निगरानी होगी सख्त
शिक्षा विभाग (Education Department) ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक छात्र की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र विद्यालय नहीं आ रहा है, तो प्रधानाचार्य को उसके अभिभावकों से संपर्क करना होगा। सभी स्कूलों सरकारी, एडेड और वित्तविहीन को सोमवार से नियमित रूप से पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः School Bus: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस चलाने वाले ख़ौफ में क्यों हैं?
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह (Dr. Dharamveer Singh) ने कहा, ‘विद्यालयों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनकी जानकारी मांगी गई है। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित व्यवस्था के तहत पूरी गंभीरता से छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।’

