Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के सामने स्थित फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट (Elevator) में 6 लोग 45 मिनट तक फंस गए। डायल-112 पर सूचना मिलते ही सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस और पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल टीम (Response Vehicle Team) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय टेक्नीशियन (Technician) की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। समय रहते किए गए रेस्क्यू से बड़ा हादसा टल गया। पढ़िए पूरी खबर…
कैसे हुआ हादसा?
आपको बता दें कि सेक्टर-141 के एडवांट के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बना फुटओवर ब्रिज व्यस्ततम मार्गों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में लोग लिफ्ट का उपयोग करते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे लिफ्ट अचानक बीच में रुक गई। इसमें फंसे लोगों में धर्मपाल सिंह (60) अमरोहा, अरविंद सिंह (33) मुरादाबाद, विकास सिंह (35) गाजियाबाद, बेनाम बादशाह (31) अलीगढ़, विशाल मलिक (44) बुलंदशहर और आकाश (छपरौली, सेक्टर-135) शामिल थे। लिफ्ट रुकने से यात्रियों में दहशत फैल गई। एक यात्री ने मोबाइल के जरिए पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ेंः Noida: महिला इंजीनियर से बड़ी धोखाधड़ी, आरोपी ने ऐसे फंसाया
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
डायल-112 कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही सेक्टर-142 थाने की पुलिस और PRV टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और स्थानीय टेक्नीशियन को बुलाकर लिफ्ट को ऊपर खींचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 45 मिनट लगे।
यात्रियों ने की पुलिस की तारीफ
लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और पुलिस व टेक्नीशियन की तत्परता की सराहना की। फंसे हुए लोगों ने कहा, ‘अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।’
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए अच्छी ख़बर
गौरतलब है कि नोएडा में फुटओवर ब्रिजों की लिफ्टों के खराब होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र की एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक परिवार फंस गया था, जिसे पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सुरक्षित निकाला था। इस घटना ने लिफ्टों के रखरखाव पर सवाल खड़े किए हैं।

