हर विभाग में तैनात हैं विशेषज्ञ डॉक्टर
Noida News: जहां बड़े और निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में इलाज के लिए मोटी रकम खर्च होती है, वहीं नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल (District Hospital) गरीब और मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अस्पताल में केवल 1 रुपये में एक्सपर्ट डॉक्टरों (Expert Doctors) की देखरेख में गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज हो रहा है। बदलते मौसम में डायरिया, टाइफाइड और वायरल फीवर जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह अस्पताल किसी संजीवनी से कम नहीं है। रोजाना करीब 3,500 मरीज यहां ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

एक्सपर्ट डॉक्टरों की उपलब्धता
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय राणा (Dr. Ajay Rana) ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद अस्पताल में त्वचा रोग एक्सपर्ट, ईएनटी स्पेशलिस्ट और बाल रोग चिकित्सक जैसे एक्सपर्ट्स नियमित रूप से ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे हैं। कई ऑपरेशन भी न्यूनतम खर्च में किए जा रहे हैं। इसके अलावा, शासन से हृदय रोग, मस्तिष्क से जुड़ी जटिल बीमारियों और अन्य गंभीर रोगों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मांग की गई है।
ये भी पढ़ेंः CBI Raid: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 22 बिल्डरों पर CBI रेड, वजह जान चौंक जाएंगे
भीड़ प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम
मरीजों (Patients) की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल में टोकन सिस्टम लागू किया गया है। अब रोजाना 100 मरीजों को टोकन जारी किया जाएगा, जबकि कुल 160 मरीजों की जांच होगी। इनमें 60 मरीज वे होंगे जो पहले से भर्ती हैं या इमरजेंसी में जांच की जरूरत रखते हैं। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए टोकन का रंग हर दूसरे दिन बदला जाएगा पहले दिन हरा और अगले दिन नारंगी जिससे कोई अनुचित तरीके से मरीजों को प्राथमिकता न दे सके।
ये भी पढ़ेंः Noida News: 1000 अमेरिकियों को जाल में फंसा कर लूटने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश
ओपीडी और सुविधाएं
सीएमएस डॉ. राणा (CMS Dr. Rana) ने कहा कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पर्ची काटी जाती है, और डॉक्टर दोपहर 2 बजे तक मरीजों को देखते हैं। नई व्यवस्था से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी और लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह कदम न केवल इलाज को सुलभ बनाता है, बल्कि मरीजों के लिए समय और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन भी सुनिश्चित करता है।

