नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: हैरानी में डाल देने वाली ये खबर है नोएडा की, जहां लोग घंटों – घंटों कतारों में लग रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें पेट्रोल पंप से खाली हांथ ही लौटना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार मानें तो शहर के पेट्रोल पंप्स में पेट्रोल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। ऐसे में यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं निकला तो लोगों को कई दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं, स्पेशली उन्हें जो रोजाना ऑफिस पेट्रोल की कार से ही आवाजाही करते हैं।
पेट्रोल के लिए करनी पड़ रही मारामारी
जब पेट्रोल पंप में खड़े संचालक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ बताया कि अभी सप्लाई नहीं आ रही है। Noida के सेक्टर 82 के आसपास के पेट्रोल पंप्स में स्पेशली ये समस्या आ रही है। जहां लंबी कतार में लगने के बाद भी खाली हांथ ही लौटना पड़ रहा है।
खाली हांथ वापस लौट रहे हैं लोग
पेट्रोल को लेकर शायद ही ऐसी समस्या पहले कभी हुई हो, बिना पेट्रोल के लोग इतना परेशान हो गए हैं कि एक – दो घंटे के अंतराल में ही पेट्रोल का पता लगाने आ रहे। शायद अब आ गया हो, शायद अब आ गया हो। ऐसे में बार बार आकर और निराश होकर वापस लौट रहे हैं।