Noida News: नेपाल के पोखरा स्थित रंगशाला स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों ने कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।

नोएडा के बाबलू परचा का दमदार प्रदर्शन
परथला कंजरपुर, सेक्टर-122 नोएडा निवासी बाबलू परचा ने अपनी जबरदस्त ताकत और उत्कृष्ट तकनीक का प्रदर्शन करते हुए अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिया। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ नोएडा बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़ेंः New Airlines: भारत में 3 नई एयरलाइंस की एंट्री, जानिए क्या हैं कंपनियों के नाम और मालिक समेत पूरी डिटेल्स?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुस्तापार सोरखा, नोएडा गांव के रमन ने भी अपनी कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं हापुड़ निवासी विशाल ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ प्रतियोगिता में ‘स्ट्रॉन्ग मैन’ का खिताब भी अपने नाम कर विशेष पहचान बनाई।
ये भी पढ़ेंः Noida: सुपरटेक सुपरनोवा के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई
इन सभी खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे कोच विशाल का मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत अहम रही। उनकी देखरेख में खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और खेल प्रेमियों ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया है।

