Noida News

Noida News: DND पर सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: DND पर सफ़र करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज

Noida News: दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे यानी DND पर सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि डीएनडी (DND) का सफर अब और भी शानदार होने वाला है। दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे (Delhi Noida Direct Flyway) की माइक्रोसर्फेसिंग (Microsurfacing) पांच करोड़ रुपये में होगी। 7.5 किमी लंबे डीएनडी पर गड्ढे और उखड़ी सड़क को ठीक होते ही वाहनों को भी नई रफ्तार मिल सकेगी। नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) की बैठक में इसका फैसला लिया गया है। डीएनडी पर एनटीबीसीएल (NTBCL) का विज्ञापन का अधिकार है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बैंककर्मी का फ़ोन आए तो सावधान!
विज्ञापन से पिछले वित्तीय वर्ष में मिली रकम से इसकी माइक्रोसर्फेसिंग (Microsurfacing) का काम किया जाएगा। आपको बता दें डीएनडी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टोल मुक्त हो गया है लेकिन इसके रखरखाव की जिम्मेदारी एनटीबीसीएल विज्ञापन से मिलने वाले राजस्व के माध्यम से कर रही है। जी-20 से पहले डीएनडी की 5 करोड़ रुपये में माइक्रोसर्फेसिंग हुई थी।
सड़क का हिस्सा कई जगह पर फिर से खराब हो गया है। यहां गड्ढे हैं तो सड़क पर गिट्टियां बिखरी हुईं हैं। इस वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है तो दोपहिया वाहन सवारों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। एनटीबीसीएल ने बोर्ड मीटिंग में 5 करोड़ रुपये में डीएनडी (DND) की रिसर्फेसिंग कराने की सहमति दी है। मानसून के बाद इसका कार्य भी शुरू किया जाएगा। कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया या अन्य कोई जरिया होगा इस पर अभी निर्णय लिया जाएगा।

डीएनडी पर विज्ञापन के माध्यम से एनटीबीसीएल (NTBCL) को राजस्व मिल रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी को विज्ञापन के जरिये 11 करोड़ रुपये मिले। कंपनी ने 3.40 करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Delhi: आम आदमी पार्टी का यूपी से केरल तक का मास्टर प्लान तैयार!

दो लाख वाहनों का सुगम होता यातायात

आपको बता दें कि हर दिन डीएनडी (DND) से 2 लाख से भी ज्यादा वाहन गुजरते हैं। सड़क की माइक्रोसर्फेसिंग होने के बाद इन वाहनों का सफर और अधिक सुगम और सुरक्षित होगा।