Noida News: सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से आगे इन गाड़ियों पर बैन

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा से नोएडा सेक्टर-18 होते हुए दिल्ली या फिर कहीं और जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। नोएडा सेक्टर-19 बारातघर से विनायक अस्पताल सेक्टर-27 तक सीवर लाइन बिछाई जा रही है। जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक विभाग ने ए़डवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री पर ‘ग्रहण’!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Crime: Noida-ग्रेटर नोएडा के इस ‘फ्रॉड गैंग’ से बचके !

इसको देखते हुए मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से विनायक अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन बंद किया गया है।
इन रास्तों पर बंद रहेगा आवागमन
इसके साथ ही विनायक अस्पताल से कैंब्रिज स्कूल तिराहा तक काम पूरा होने के बाद कैंब्रिज स्कूल तिराहा से राय रेसिडेन्सी चौक तक जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए यातायात विभाग द्वारा बताए गए रास्तों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है।

हेल्प लाइन नंबर जारी

प्राधिकरण द्वारा सीवर लाइन बिछाए जाने के चलते किए गए रूट डायवर्जन के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव ने बताया कि यातायात असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंब 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक इन रास्तों को करें प्रयोग
1.
अट्टापीर चौक से मैट्रो स्टेशन-18 के नीचे से विनायक अस्पताल की ओर जाने वाला यातायात, अट्टापीर चौक से राय रेसिडेन्सी चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2. अट्टापीर चौक से मेट्रो स्टेशन-18 के नीचे से विनायक अस्पताल के सामने से कैंब्रिज स्कूल तिराहा से राय रेसिडेन्सी की ओर जाने वाला यातायात कैंब्रिज स्कूल तिराहा से कैलाश अस्पताल तिराहा (एलीवेटेड के नीचे) से बाएं मुड़कर डीएम चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
3. फिल्म सिटी से सेक्टर-18 अण्डरपास होकर कैंब्रिज स्कूल तिराहा से राय रेजीडेन्सी की ओर जाने वाला यातायात कैंब्रिज स्कूल तिराहा से कैलाश अस्पताल तिराहा (एलीवेटेड के नीचे) से बाएं मुड़कर डीएम चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
4. सेक्टर-37 से सेक्टर-18 की ओर आकर चाइना कट से यू-टर्न लेकर विनायक अस्पताल के सामने से जाने वाला यातायात सेक्टर-28 यू-टर्न से ब्रह्मपुत्र मार्किट होकर सेक्टर-29 के अंदर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
5. राय रेसिडेन्सी चौक से बाएं कैंब्रिज स्कूल तिराहा होकर जाने वाला यातायात वैसे ही चलता रहेगा।
6. आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।
Read traffic advisory, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi