Noida

Noida: जनतंत्र टीवी के मैनेजिंग एडिटर का इस्तीफ़ा, जानिए कहाँ जा रहे हैं रमन पांडेय

नोएडा राजनीति
Spread the love

Noida News: खबर नोएडा से प्रसारित जनतंत्र टीवी न्यूज चैनल से हैं यहां वरिष्ठ पत्रकार रमन पांडेय ने मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है। बातचीत में रमन पांडेय ने इस्तीफे की पुष्टि की जानकारी दी है। खबर ये भी हैं की जल्द ही वो किसी बड़े संस्थान में बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। हालांकि जनतंत्र टीवी में उनके आने के बाद चैनल को उन्होंने काफी आगे बढ़ाया व नई टीम के साथ चैनल को अच्छी पहचान दी।

ये भी पढ़े: Traffic Alert: छठ पूजा वाले दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगेगा जबरदस्त जाम, ऑफिस जाने वाले 27-28 अक्टूबर की एडवाइजरी पढ़िए

इसके पहले रमन पांडेय इंडिया न्यूज में एक्जीक्यूटिव एडिटर रहे और फिर बतौर ग्रुप एडिटर न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अपनी जिम्मेदारी निभाई। रमन पांडेय भारत समाचार, नेशनल वॉयस, टीवी 9, इंडिया टीवी,जी न्यूज में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
ख़बरी मीडिया की तरफ़ से रमन पांडेय को नई पारी के लिए अग्रिम बधाई।

ये भी पढ़े: Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध नामुमकिन! घुसपैठ की कोशिश करने वालों का ऐसा होगा अंजाम