Jyoti Shinde,Editor
नोएडा के सेक्टर 117 में मौजूद सोसायटी यूनिटेक होम्स(Unitech Homes) के घर खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को यूनिटेक के निवासियों और खरीदारों ने यूनिटेक के प्रेजेंट मैनेजमेंट के खिलाफ और न्यायालय में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स ध्यान दें..फिर 2 दिन स्कूल बंद
आरोप है कि यूनिटेक के खरीदार जो पिछले 12 वर्षों से अपने घरों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। ना ही कोर्ट, ना ही सरकार और ना ही यूनिटेक की हालिया मैनेजमेंट इस पर ध्यान दे रहा है जिससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
रविवार हो हुए प्रदर्शन में महिलाओं एवं बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आरोप है कि यूनिटेक ने जिन घरों का पजेशन दे दिया है वहां के हालात बहुत बुरे हैं। यहां पर पानी, सड़क, लिफ्ट इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिसके चलते यहां के निवासियों को आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद: 18 सेकेंड में मौत का हैरान करने वाला वीडियो
बायर्स और रेजिडेंट्स का कहना है कि यह प्रदर्शन आगे आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा और वह तब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता। स्थानीय निवासियों ने पूरे मामले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से दखल देने की अपील की है।