Noida के 38 चौराहों मुंबई- बेंगलुरु की तर्ज पर लगेंगे आईलैंड
Noida News: नोएडा से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मुंबई (Mumbai) और बेंगलुरू (Bengaluru) की तर्ज पर अब नोएडा के 38 चौराहों पर आईलैंड बनाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुविधा और सुरक्षा के साथ नोएडा के चौराहों पर खड़े होकर ट्रैफिक संचालन करवा सकें इसके लिए नए ट्रैफिक पोस्ट (आईलैंड) बनेंगे। शुरुआती चरण में नोएडा के 38 चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट (Traffic Post) बदले जाएंगे। नए लगने वाले ट्रैफिक पोस्ट की डिजाइन नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के ट्रैफिक सेल ने मुंबई, बेंगलुरु और दूसरे शहरों के मॉडल देखकर तैयार करवा ली है। ट्रैफिक सेल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुराने ट्रैफिक पोस्ट ज्यादातर जगहों पर खराब हो चुके हैं। ऐसे में इनमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़े नहीं हो पा रहे हैं। कई जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट गिरने भी लगे हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी और जरूरी ख़बर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल (Traffic Cell) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नोएडा के कुल 68 चौराहों पर नए ट्रैफिक पोस्ट लगाए जाने हैं। पहले फेज में 38 चौराहों का चयन हुआ है। नए बनने वाले ट्रैफिक पोस्ट की डिजाइन भी फाइनल कर ली गई है। एक पोस्ट के बनवाने में लगभग 1 लाख रुपये खर्च होंगे। यह पोस्ट पुरानी की तुलना में ज्यादा ऊंचाई वाले होंगे। साथ ही इनमें प्रकाश की भी व्यवस्था होगी। कई बार बिजली चली जाने के बाद चौराहे पर भी अंधेरा छा जाता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को असुविधा नहीं होगी।
ये भी पढे़ंःNoida: ग्रेटर नोएडा-नोएडा से DND के रास्ते दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर
पुराने ट्रैफिक बूथ हटवाने और उनसे खाली हो रही सड़क की मरम्मत करवाने का काम भी शुरू हो गया है। अथॉरिटी की तैयारी यह है कि नए बूथ इसी महीने से स्थापित करवाने की शुरुआत हो जाए। चौराहों पर बूथ बने होने से लेन का विभाजन भी सही से होता रहता है। अथॉरिटी ने सेक्टर-25 ए स्पाइस मॉल चौराहा और इंडियन ऑयल गोल चक्कर सेक्टर-1 पर लगा ट्रैफिक पोस्ट हटाया भी जा चुका है।