Noida:APJ स्कूल के स्विमिंग पूल में कैसे डूबा CA..हैरान करने वाली ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के APJ स्कूल के स्विमिंग पूल में चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत के मामले में हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सेक्टर-16ए स्थित एपीजे स्कूल के स्वीमिंग पूल (Swimming Pool) में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) की मौत के 10 महीने बाद कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है। लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत 10 महीने बाद भी राज ही बनी हुई है कि समुद्र में तैरने वाले सीए निशांत कुमार (33) की मौत स्वीमिंग पूल में कैसे हो गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नोएडा के गार्डेनिया ग्लोरी में लोगों का हल्लाबोल..प्राधिकरण के पसीने छूटे

Pic Social Media

एक खबर के अनुसार जिस समय सीए डूबा उस समय वो 3 फीट की गहराई वाले स्थान पर था। अब तक इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने वाली कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच करेगी। आपको बता दें कि मूल रूप से छपरा, बिहार के रहने वाले जयप्रकाश ने कोर्ट में दी अर्जी में बताया है कि बड़ा बेटा निशांत सेक्टर-44 के न्यू कमर्शियल बिल्डिंग में रहता था। निशांत के पास फिस्टो स्वीमिंग क्लब की मेंबरशिप थी। वह 22 जून 2023 को सुबह 6 बजे के आसपास वह स्वीमिंग करने गए थे। फिस्टो स्विमिंग क्लब की तरफ से एपीजे स्कूल के स्वीमिंग पूल में तैराकी कराई जाती है। निशांत की यहीं पर तीन फीट गहने पानी में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 5 लाख लोगों को सावधान करने वाली ख़बर

निशांत ने पिता ने यह आरोप लगाया है कि जब बेटे की तीन फीट गहरे स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत के बारे में पता चला तब उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ। हादसे के एक दिन पहले निशांत ने घरवालों से रात 9 बजे 36 मिनट बात हुई थी। इस दौरान निशांत ने परिजनों से बताया कि वह पूरी तरह से ठीक है। अगले दिन सुबह लगभग 5 बजे के करीब किसी अनजान व्यक्ति की कॉल निशांत के पास आई। उसके बाद वह 6 बजे स्वीमिंग पूल जाता है। जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत निजी अस्पताल ले जाने के पहले ही हो चुकी थी।

गौतमबुद्ध नगर में ही निशांत का पोस्टमार्टम हुआ था जिसके बाद गृह जनपद में उसका अंतिम संस्कार हुआ था। युवक की मां बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और बीमार रहने लगी। निशांत के पिता का यह भी दावा है कि उसका बेटा शौकिया तैराक था। वह समुद्र में भी कई बार तैराकी कर चुका था। ऐसे में महज तीन से चार फीट पानी में डूबने से उसकी मौत का होना कई शंकाओं को जन्म देता है।