Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..पानी की परेशानी ख़त्म होने वाली है!

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को अब नहीं होगी पानी की किल्लत

Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को पानी की समस्या अब नहीं होगी। 18 दिनों तक साफ-सफाई के बाद अब आज शाम से गंगाजल की सप्लाई (Gangajal Supply) शुरू हो जाएगी। गंग नहर की सफाई के कारण 13 अक्टूबर की आधी रात से गंगाजल सप्लाई बंद कर दी गई थी। बता दें कि हरिद्वार से चलकर गाजियाबाद (Ghaziabad) के प्रताप विहार प्लांट से नोएडा में गंगाजल की सप्लाई होती है। गंगनहर से सप्लाई बंद होने के कारण नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) रेनीवेल और बोरवेल से पानी सप्लाई कर रही है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ये वीडियो देख लीजिए..आपका भी खून खौल जाएगा!

Pic Social media

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के डीजीएम जल आरपी सिंह ने बताया कि गंगनहर से पानी की सप्लाई सोमवार शाम से शुरू हो जाने के बाद एक-दो दिन में सोसायटी में पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी। नोएडा में इस समय पानी की डिमांड 450 एमएलडी है। इसे पूरा करने के लिए 240 एमएलडी गंगाजल, नलकूप के माध्यम से 110 एमएलडी और रेनीवेल के माध्यम से 100 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है।
13 अक्टूबर से ही गंगाजल यानी 240 एमएलडी की सप्लाई नहीं की जा रही थी। इसके एवज में बोरवेल से पानी दिया जा रहा था। लोगों को पानी की गुणवत्ता के साथ कम प्रेशर की समस्या हो रही थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आज से मिलने लगेगा पानी

गंगनहर में गंगाजल का स्तर एक मीटर से कम होने की वजह से रविवार को भी गंगाजल प्लांट तक पानी नहीं पहुंच सका। गंगाजल का स्तर 2 मीटर होने पर ही प्लांट तक पानी पहुंचता है। वहीं, प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार शाम तक गंगनहर में गंगाजल का स्तर दो मीटर पहुंच जाएगा। इसके बाद सोमवार शाम से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

गंगाजल नहीं मिलने से 10 लाख की आबादी को पानी की समस्या हो रही है। जिन्हें इस समय गंगाजल सप्लाई को लेकर परेशान हैं और बाहर के बोतल बंद पानी मंगवाने के लिए मजबूर हैं। जलकल अधिकारियों के अनुसार दिवाली से पहले किसानों को पानी की जरूरत कम रहती है। इस दौरान हर साल गंगनहर की सफाई की जाती है।

ये भी पढ़ेंः Gaur City के पास स्कूल बस ने महिला को मारी टक्कर..मौके पर दम तोड़ा

गंगनहर से ही प्रताप विहार और सिद्धार्थ विहार स्थित प्लांट में गंगाजल आता है। इस प्लांट से वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, डेल्टा कालेानी, कौशांबी और सिद्धार्थ विहार को गंगाजल की सप्लाई मिलती है। 12 अक्टूबर से गंगनहर को बंद कर दिया गया। 2 नवंबर को गंगाजल छोड़ा जाना था। हरिद्वार से 3 हजार क्यूसेक गंगाजल छोड़ दिया गया है। गंगनहर पानी की मात्रा बहुत कम है। गंगनहर में भूतल से 1 मीटर ऊपर पाइपलाइन है। पानी का स्तर डेढ़ मीटर होने पर पाइपलाइन में पानी आना शुरू हो जाएगा। सोमवार शाम तक पानी का स्तर 2 मीटर तक पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद प्लांट से पानी की सप्लाई सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।