Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। अगर आपका भी पानी का बिल (Water Bill) बकाया है तो जल्दी जमा कर दीजिए, नहीं आपको परेशानी का सामना करना पड़ सके। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) क्षेत्र में पानी का बकाया बिल भरने के लिए लास्ट डेट कल है। ‘एकमुश्त समाधान योजना’ के तहत पानी का बकाया बिल (Water Bill) जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee के फ्लैट ख़रीदारों के लिए मायूस करने वाली ख़बर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 5 हजार से अधिक बकाएदारों पर 34 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। उन्होंने ने आगे बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर की बोर्ड बैठक में पानी के बिल (Water Bill) का भुगतान नहीं करने वाले आवासीय, संस्थागत, आईटी, औद्योगिक (Industrial), बिल्डर्स, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों (Group Housing Allottees) के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाई गई थी, जिसकी अवधि 14 जनवरी से 31 मार्च है।
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: जालसाजों से Gaur सिटी में रहने वाले रिटायर्ड Ad DGP से 30 लाख ठग लिए
अधिकारियों के मुताबिक इसके तहत जनवरी में बकाया जमा कराने वालों को 40, और फरवरी में बकाया जमा करने वालों को 30 और 31 मार्च तक बकाया जमा करने वालों को 20 फीसदी छूट दिए जाने का प्रावधान है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी. ने कहा कि अभी भी पांच हजार से अधिक आवंटियों ने बकाया जमा नहीं कराया है और अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद से कनेक्शन काटे जाएंगे।