Noida-ग्रेटर नोएडा..अब रॉन्ग साइड चलने वालों की खैर नहीं!

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: सड़कों पर बने यू-टर्न नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) के लिए आफत बन गए हैं। यू-टर्न (U turn) पर लगने वाला ट्रैफिक जाम और होने वाले एक्सीडेंट (Accident) ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है। इससे बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नया रास्ता निकाल लिया है। ट्रैफिक पुलिस अब सभी यू टर्नों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगवाएगी

ये भी पढ़ेंः 1 अक्टूबर: नोएडा से गाज़ियाबाद अंधेरे में डूब जाएगा!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida 62 जाम होगा खत्म..मिनटों में गाज़ियाबाद से दिल्ली पहुंचेंगे

डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) अनिल यादव ने बताया कि उन्होंने नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को प्रस्ताव भेजा है कि शहर के सभी यूटर्न पर कैमरे लगवाए जाएं, जिनके माध्यम से यूटर्न पर गलत साइड से आने वाले वाहन चालकों का चालान होगा। यूटर्न पर रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों से पूरा रास्ता बंद हो जाता है। जिससे हादसे की भी संभावना बनी रहती है। इससे निपटने के लिए कैमरे लगाने जरूरी हैं। ट्रैफिक पुलिस सभी यूटर्न की सूची बनाकर अथॉरिटी को भेजी है।

महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी तक ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से 17 स्थानों पर 40 कैमरे लगवाए हैं। इनके माध्यम से कंट्रोल रूम से हर समय निगरानी की जा रही है। इस रास्ते पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ते ही ट्रैफिक पुलिस एक्टिव हो जाती है और वाहनों का आवागमन आसानी से होने लगता है। इसके साथ ही एलिवेटेड पर चढ़ने और उतरने वाले सभी लूप पर भी कैमरे लगवाए गए हैं ताकि वहां पर कोई वाहन गलत दिशा में न आ सकें। यदि एक्सप्रेसवे पर कोई वाहन खराब होता है तो उसका तत्काल निस्तारण कर यातायात सुचारू कराया जा सके।
प्रमुख चौराहे आईटीएमएस से जुड़ेंगे
मोटो जीपी और ट्रेड शो के दौरान 745 स्थानों पर नए कैमरे लगाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 450 कैमरे नोएडा जोन में, 180 कैमरे सेंट्रल जोन में और 115 कैमरे ग्रेटर नोएडा जोन में लगे। इसके बाद जिले में लगे कैमरों की संख्या 1800 से अधिक हो गई है। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि प्रमुख चौराहे पर लगे कैमरों को आईटीएमएस से जोड़ा जा रहा है। इनमें बिसरख चौराहा, कुलेसरा, हनुमान मंदिर आदि सभी प्रमुख स्थानों की निगरानी कंट्रोल रूम से ही होगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi