Noida एक्सटेंशन के इस ‘ठगबाज़’! बिल्डर से मिलिए

दिल्ली NCR
Spread the love

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आ रही है। जहां एलिजेंट बिल्डर पर इंटीरियर का काम कराने के बाद भुगतान नहीं देने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद बिसरख पुलिस ने डेली इन्फ्रा प्रालि. के निदेशक, मैनेजर, एलिजेंट विले प्लाट के बिल्डर, निदेशक समेत छह पर धोखाधड़ी आदि की धारा में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने बिल्डर पर 64 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई थी।

सौ. सोशल मीडिया

अब न्यायालय के आदेश पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने डेली इन्फ्रा प्रालि. के निदेशक अशोक अत्री, मैनेजर सुनील, एलिजेन्ट के निदेशक अभय शर्मा, तरूण राज, आरिफ खान व राजकुमार झा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

दिल्ली निवासी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 के अंत में उनकी व उनके साथी हरस्वरूप की मुलाकात अशोक अत्री से हुई थी। अशोक अत्री ने बताया कि उनका एलिजेंट बिल्डर से समझौता हुआ है। अशोक के कहने पर मनोज ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एलिजेन्ट बिल्डर के प्रोजेक्ट पर 69 लाख रुपये का इंटीरियर का कार्य कर दिया। कई बार रुपये मांगने पर पांच लाख रुपये दिए गए। पहले आरोपी कोरोना काल व लोकडाउन का हवाला देकर टरकाते रहे। पीड़ित का इंटीरियर के काम से संबंधित सामान भी बिल्डर की साइट से वापस नहीं लाने दिया गया। पीड़ित को दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट भी की गई। रुपये मांगने पर धमकी दी जाती रहीं। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

READ: Elegant builder-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,