Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..जिम मालिकों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा के जिम मालिक यह खबर जरूर पढ़ लें

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के जिम मालिकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश के बाद गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) प्रशासन ने सभी जिम, योगा सेंटर और स्विमिंग पूल पर महिला ट्रेनर की नियुक्त अनिवार्य कर दिया है। महिला ट्रेनर (Female Trainer) की नियुक्त को लेकर गौतमबुद्ध नगर में खेल विभाग के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जिले में चल रहे अवैध रूप से जिम और स्विमिंग पुलों पर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के सुपरटेक केपटाउन से अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social media

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में महिलाओं की सुरक्षा और उनको रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन ने महिला आयोग की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाया है। गौतमबुद्ध नगर खेल विभाग की ओर से जारी किए गए एक निर्देश में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में सभी जिम (Gym), योगा सेंटर और स्विमिंग पुल पर महिला ट्रेनर (Female Trainer) को नियुक्त करना अनिवार्य है। जिले में निर्देश का पालन न करने वाले सभी केंद्रों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

खेल विभाग ने जारी किया निर्देश

गौतमबुद्ध नगर की खेल अधिकारी अनीता नागर के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर के सभी होटलों, सोसाइटियों स्कूलों सहित पूरे जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल (Swimming Pool) और योगा सेंटर पर महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य है। इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर प्रशासन बीते समय से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अब महिला आयोग के आदेश आने के बाद इसको प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर जिले में चल रहे सभी जिम, योगा सेंटर, स्विमिंग पूल में महिला ट्रेनर वर्तमान में चल रहे पुरुष ट्रेनर के साथ काम करेंगी। इसको लेकर खेल विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के पास अथॉरिटी बेच रही है 10 प्राइम लोकेशन प्लॉट

मिल रही थी कई शिकायतें

खेल अधिकारी (Sports Officer) अनीता नागर ने जानकारी दी कि जिले में पिछले साल कई ऐसी शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए खेल विभाग के द्वारा सोसाइटियों, स्कूल होटल, जिम और योगा सेंटर पर महिला ट्रेनर को अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस कदम से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा वही महिलाओं को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा।

लगातार हो रही है कार्रवाई

खेल अधिकारी नागर ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को नियुक्त करने के साथ ही अवैध जिम, स्विमिंग पूल और योगा सेंटर के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। बीते साल जिले में अवैध रूप से चल रहे 198 केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिले में अवैध रूप से चल रहे जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ विभाग के द्वारा अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।