उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा के सेक्टर 51-52 से मेट्रो पकड़ने वालों के लिए गुड न्यूज है। नोएडा सेक्टर-51-52 (Noida Sector-51-52) मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहे स्काईवॉक (SkyWalk) का काम काफी तेजी से चल रहा है। दोनों स्टेशनों के बीच बन रहे इस स्काईवॉक का काम मार्च 2024 के अंत तक पूरा करने की उम्मीद है। इसके बाद लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West में कब शुरू होगी मेट्रो..जान लीजिए
ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज
सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा लाइन (Aqua Line) पर मेट्रो चल रही है। इसके पास ब्लू लाइन (Blue Line) का सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन है। इनकी दूरी करीब 420 मीटर है। शुरुआत में दोनों स्टेशनों को जोड़ने की कोई योजना तैयार नहीं की गई, जिसकी वजह से लोगों को अभी तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि स्काईवॉक/एफओबी (FOB) का अभी तक करीब 45 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह स्काईवॉक पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इसमें लोगों के बैठने के लिए बेंच भी होंगे।
प्राधिकरणकर्मियों को प्रशिक्षण मिलेगा
प्राधिकरण के क, ख और ग समूह के स्टाफ के लिए 28 और 29 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बेहतर नोटिंग, ड्रॉफ्टिंग और आरोपपत्र आदि तैयार करने की जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में होगा।
सीधे स्टेशन और नीचे से चढ़ने की भी होगी सुविधा
प्राधिकरण ने इसे स्काईवॉक के साथ-साथ एफओबी का भी नाम दिया है। सेक्टर-51-52 स्टेशन के बीच आने-जाने वाले लोग इसका स्काईवॉक के रूप में इस्तेमाल करेंगे। जो लोग नीचे से स्टेशनों पर आना चाहेंगे, वे एफओबी के रूप में इस्तेमाल करेंगे।
चार साल से चल रही है मेट्रो, राइडरशिप बढ़ेगी
नोएडा से ग्रेनो के बीच 25 जनवरी 2019 से मेट्रो चल रही है, जबकि सेक्टर-32 सिटी सेंटर से सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच मार्च 2019 से मेट्रो चलनी शुरू हुई थी। सिटी सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन आता है। अब दोनों स्टेशन के बीच स्काईवॉक बन जाने से ग्रेनो मेट्रो की राइडरशिप में बढ़ोतरी होगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi