Noida Gold: नोएडा की इस कंपनी से गायब हुआ 2 किलो सोना, मचा हड़कंप
Noida Gold: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर -18 में स्थित एक गोल्ड स्टोर की महिला ब्रांच मैनेजर पर करोड़ों रुपये के गोल्ड (Gold) घोटाले का आरोप लगा है। इस मामले में सहायक ब्रांच मैनेजर (Assistant Branch Manager) ने थाना सेक्टर -20 में ब्रांच मैनेजर (Branch Manager) और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। साथ ही खुद की हत्या का डर जताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है।
ये भी पढ़ेंः Noida की बेटी ने नासा में लहराया परचम

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि गोल्ड स्टोर (Gold Store) के सहायक ब्रांच मैनेजर जितेंद्र सिंह निगम ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि नोएडा के सेक्टर -18 में Trucap Financial Ltd जो कि श्री आई द्वारा मान्यता प्राप्त एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) है। जो गोल्ड लोन देती है। वह कंपनी में सहायक ब्रांच मैनेजर हैं। कुछ दिन पहले स्टोर से एक गोल्ड लोन का पैकेट गायब हुआ। जो लगभग 15 लाख था। बाद में पता चला कि पैकेट को ब्रांच मैनेजर ज्योति शर्मा निवासी नोएडा ने चोरी कर लिया है। पूछताछ में ज्योति ने इसे स्वीकार भी किया। इस बीच कंपनी के अधिकारियों ने उसकी अपने स्तर पर जांच करने को कहा था। उसने ज्योति शर्मा की जांच हुई। इस दौरान पता चला कि ज्योति ने स्टोर से लगभग दो किलो गोल्ड गायब किया, जिससे उसने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। ज्योति शर्मा ने पूछताछ करने पर अपनी गुनाह स्वीकार करते हुए जल्द ही सभी पैसा वापस लौटाने की बात कही। लेकिन आज तक पैसा नहीं वापस किया है।
ये भी पढ़ेंः Noida: महिलाओं की सुरक्षा के लिए CP लक्ष्मी सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर ब्रांच मैनेजर (Branch Manager) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

