Noida: रिलायंस के नाम पर 50 लाख की ठगी

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है जहां 50 लाख की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। बता दें कि कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र में रिलायंस रेस्क्यू (Reliance Rescue) का खुदरा सेवा केंद्र (Retail Service Center) खोलने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। जिसका मुकदमा पुलिस ने भी दर्ज नहीं किया तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः सावधान! Noida में धारा 144 लागू..इन चीजों पर रहेगा बैन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: 20 दिनों तक रहेगी पानी की किल्लत..तारीख देख लीजिए
रिलायंस रेस्क्यू के अधिकृत प्रतिनिधि शोभित गांधी ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि नीरज भारद्वाज नामक एक शख्स ने कंपनी से संपर्क किया। उसने रिलायंस रेस्क्यू सेवा केंद्र की स्थापना के लिए बात की। उसने कंपनी को बताया कि उसके पास ऐसे सेवा केंद्र को संचालित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा है और सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए आवश्यक सरकारी मंजूरी है। आरोप है कि नीरज ने कंपनी को इसकी गलत जानकारी दी।
कभी नहीं खोला सेवा केंद्र
इसके बाद कंपनी की तरफ से जब निरीक्षण किया गया तो पता चला कि आरोपी ने कभी भी सेवा केंद्र स्थापित नहीं किया था। जिसके बाद साल 2022 के मार्च से आरोपित व्यक्ति ने बिना किसी सूचना के आवेदक कंपनी के साथ सभी बात चीत बंद कर दिए और कंपनी के कॉल और ईमेल का जवाब देना बंद कर दिया।
कंपनी का 50 लाख का सामान लेकर हुआ फरार
आरोप है कि नीरज कंपनी का लगभग 50 लाख रूपये का सामान लेकर गायब हो गया। इस मामले में पहले आरोपी को कंपनी की तरफ से नोटिस दिया गया, लेकिन नोटिस का जबाव नहीं मिला। हालाकि पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi