Noida News: स्पोर्ट्स सिटी स्थित जेपी ग्रीन्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेपी ग्रीन्स में फ्लैट नहीं देने के आरोप में रियल स्टेट कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और दनकौर पुलिस (Dankaur Police) ने यह एक्शन लिया है। रियल एस्टेट कंपनी (Real Estate Company) इंपीरिया स्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने जेपी ग्रीन्स (JP Greens) के मिराज टावर में 24 लोगों से करोड़ों में फ्लैट बुक किए थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा को लेकर बड़ी ख़बर क्या है?
36 माह में फ्लैट पर कब्जा देने की कही थी बात
कन्नौज निवासी विनीत गुप्ता ने बताया कि उन्होंने भी लाखों रुपये देकर फ्लैट बुक कराया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी के मालिक हरप्रीत बत्रा और विजेंद्र बत्रा ने अपने विक्रय प्रतिनिधि विवेक गुप्ता के साथ मिलकर साल 2013 में उनसे लाखों रुपये लेकर फ्लैट बुक तो कर लिया और 36 माह में फ्लैट पर कब्जा देने की बात कही। लेकिन आज तक कब्जा नहीं मिल सका है।
दनकौर कोतवाली ने लिया एक्शन
आरोप है कि 10 साल बाद भी खरीदार को ना तो फ्लैट दिया गया और ना ही जिस जगह पर टावर बनना था, उस पर निर्माण कार्य शुरू किया गया। पीड़ित ने अपने पैसे की मांग की तो उसे धमकी दी गई। इसको लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद विनीत गुप्ता ने साल 2023 में दनकौर कोतवाली में हरप्रीत बत्रा, विजेंद्र बत्रा और विवेक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा कराया था।