उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida: नोएडा से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां छठ पर घर जा रहे सवारियों से भरी में आग लग गई है। नोएडा से सवारियां भरकर सिवान (Bihar) जा रही प्राइवेट एसी स्लीपर बस (AC Sleeper Bus) में सेक्टर-96 (Sector-96) के पास आग लग गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। हादसे में बस में सवार सभी 60 लोग बाल बाल बच गए, लेकिन कई लोगों का कीमती सामान जल गया। बस से निकलने के दौरान कुछ लोगों को चोट लगी। उन्हें मौके पर ही इलाज करा दिया गया।
ये भी पढ़ेंः चिल्ला एलिवेटेड रोड से कहां के लोगों को फ़ायदा..पढ़िए
ये भी पढ़ेंः Unitech के फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी
आग बुझने के बाद लोग राख से अपने कीमती सामान खोजते हुए दिखे। बस सवार अधिकतर लोग छठ पर्व पर अपने गांव जा रहे थे। इस हादसे के कुछ देर बाद ही परी चौक के पास नोएडा से आगरा जा रही प्राइवेट बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस बस में 20 लोग सवार थे। राहत की बात यह है कि कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बात दें कि इससे पहले 10 नवंबर को गुड़गांव से यूपी के हमीरपुर जा रही यात्री में भी आग लग गई थी। हादसे में दो बच्चियों और दो महिलाओं समेत चार लोगों की जान चली गई थी।
सेक्टर 37 से 2:45 पर स्लीपर बस चली थी। लगभग 15 मिनट बाद ही नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96 के पास बस में आगे की ओर से धुआं निकलने लगा। और देखते ही देखते धुआं बस में भर गया। इससे सवारियों का दम घुटने लगा। जान बचाने के लिए बस का शीशे तोड़कर यात्री बाहर निकले। सभी सवारियां सुरक्षित बाहर निकलते ही बस में आग फैल गई। सवारियों को बस में रखा अपना सामान निकालने तक वक्त नहीं मिला। कई लोगों का सारा सामान जल गया। फायर विभाग की तीन गाडियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद लोग जली हुई बस में अपने कीमती सामान खोजने लगे, लेकिन अधिकतर को निराशा हाथ लगी।
राख में तलाशते रहे अपना सामान
सामान जल जाने से लोगों के आंखों में आंसू आ गए। आग बुझी तो लोगों ने सबसे पहले अपने सामान की तलाशी की। कई महिलाओं की जूलरी भी जल गई। सामान जल जाने का दुख सवारियों की आंखों में भी साफ दिख रहा था। अपनी बात बताते हुए लोग भावुक हो गए। ट्रांसपोर्टर ने भी सवारियों को घर पहुंचाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम नहीं किया। घंटों तक लोग अपने परिवार और आग से बचे सामान के साथ सड़क किनारे बैठे रहे। दूसरी बस का इंतजाम नहीं होने पर लोग नोएडा स्थिति अपने ठिकाने पर वापस लौट आए।
2600 में लिया था टिकट
नोएडा से बिहार जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस नाम की बस में सवारियों ने बैठ कर सफर करने के लिए 2200 रुपये और स्लीपर के लिए 2600 रुपये का टिकट लिया था। घटना के बाद लोगों को न तो किराये का पैसा वापस किया गया और न ही दूसरी बस से आगे के लिए भेजा गया।
बस में सफर कर रही कुमकुम ने कहा कि मेरे बैग में तीन लाख रुपये के गहने थे। बस में आग लगने पर यह बैग अंदर छूट गया। आग बुझने पर जूलरी और कीमती सामान नहीं मिला। एक साल बाद घर जा रहे थे। सब बर्बाद हो गया। अब कैसे घर जाएंगे पता नहीं।
प्रदीप कुमार चौबे, सीएफओ, गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि आग की सूचना मिलने पर फायर विभाग की तीन गाडियां मौके पर पहुंचीं। बस में फंसे लोगों को सबसे पहले बाहर निकाला। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। सवारियों का सामान बस के साथ जल चुका है। एक व्यक्ति को घटना में चोट लगी है।