ग्रेटर Noida के फ्लैट खरीदारों की हुंकार..अब होगा आर-पार

दिल्ली NCR
Spread the love

आखिर कब तक सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग, ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स अपनी जिंदगी की पूरी कमाई लगाकर खरीदे हुए फ्लैट्स पर अपना मालिकाना हक लेने के लिए इंतजार करते रहेंगे ?

ये भी पढ़ें: AIIMS जाना..लेकिन इस फर्जी ‘डॉक्टर’ के चक्कर में मत फंसना!

पिछले 7 वर्षों से ओसी/सीसी एवं रजिस्ट्री का इंतजार करते-करते एवं प्राधिकरण एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते-लगाते  सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग के बिल्डर सोसाइटीज के फ्लैट बायर्स अब थक चुके हैं । अगले एक साल के अंदर लोकसभा का चुनाव आने वाला है इसको ध्यान में रखते हुए अब यूपीसिडा अंतर्गत आने वाले सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग के बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स के फ्लैट ऑनर्स ने “मेरा घर मेरी रजिस्ट्री” नाम से एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: IGI और जेवर Airport होगा कनेक्ट..गाड़ी वालों को मिलेगा मुंबई का टिकट

जिसमें बिल्डर, प्रशासन, UPSIDA एवम शासन के विरुद्ध सोसाइटी के सभी फ्लैट्स  ऑनर्स ने अपने फ्लैट्स की ओसी/सीसी एवं रजिस्ट्री की डिमांड रखी है। साथ ही यूपीसीडा,प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और शासन से “मेरा घर मेरी रजिस्ट्री” को लेकर सवाल पूछे हैं।

ख़बर है कि एक दो दिनों में “मेरा घर मेरी रजिस्ट्री “अभियान सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग के अन्य बिल्डर सोसायटीज मिगसुन ग्रीन मेंशन ,न्यूटैक ला गैलेक्सिया एवम ओएसिस वेनेशिया हाइट्स में भी शुरू किया जाएगा।

READ: READ: Flat buyers protest-Shivalik Homes-surajpur site-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,