नोएडा एक्सटेंशन में इस सोसायटी की दीवार गिरी, मचा बड़ा हड़कंप

दिल्ली NCR
Spread the love

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील ग्रीन 2 से है। जहां भारी बारिश से सोसायटी के बाहर की दीवार भरभराकर नीचे गिर गई। जिसके बाद सोसायटी में रहने वाले लोग दहशत में आ गए।

सोसायटी के लोग अब स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग कर रहे हैं। वजह है सोसायटी की कंस्ट्रक्शन क्वॉलिटी ..दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ज्यादातर बिल्डरों ने लोगों को लाखों में फ्लैट तो बेच दिए लेकिन कंस्ट्रक्शन क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया।

यही वजह है कि फ्लैट के अंदर हो या बाहर..हर जगह कंस्ट्रक्शन क्वालिटी बिल्कुल भी पैमाने पर खरा नहीं उतरता। ऐसे में लोग सवाल यही कर रहे हैं जब बाहर की दीवार सुरक्षित नहीं है तो उनका फ्लैट कैसे सुरक्षित रह सकता है।

READ-Greater noida west, Panchsheel Green2, khabrimedia, Latest Breaking news