सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Noida: दादरी-एनटीपीसी रूट से होकर ना जाएं नहीं तो आप भयंकर जाम मे फंस सकते है। दादरी-एनटीपीसी (Dadri-NTPC) मुख्य मार्ग पर स्थित सिलारपुर खटाना मांट रजवाहे की पुलिया शनिवार से धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं रविवार सुबह तक पुलिया पूरी तरह धंस गई। पुलिस (Police) ने मामले को संज्ञान में लेकर मार्ग को पूरी तरह बंद कर रूट डायवर्ट (Divert) कर दिया है। साथ ही एनटीपीसी और सिंचाई विभाग को सूचित कर दिया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida की तरह जगमग होगा ये शहर..निवेश का बेहतर मौका
ये भी पढ़ेः Noida के इन सेक्टरों के लिए गुड न्यूज़..पढ़िए क्या है ख़बर?
आपको बता दें कि दादरी-एनटीपीसी मार्ग क्षेत्र का मुख्य और व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग पर एनटीपीसी प्लांट (NTPC Plant) का गेट नंबर 3 है। जिससे एनटीपीसी से राख लाने के लिए आस पड़ोस के जिले और राज्यों से ट्रक राख लेने के लिए आते हैं। इसी मार्ग पर सीमेंट बनाने वाली 2 बड़ी फैक्ट्रियां भी हैं।
करीब 50 गांवों के लोग करते हैं सफर
इसी मार्ग से फैक्ट्रियों की राख भी एनटीपीसी (NTPC) से आती है। इसके अलावा मार्ग पर कई छोटी-छोटी राख की ईंटें बनाने वाली फैक्ट्रियां (Factories) है। जो एनटीपीसी की राख पर निर्भर हैं। औसतन रोजाना इस मार्ग से 400 के करीब छोटे बड़े ट्रकों का आवागमन होता है। यह मार्ग आगे जाकर हापुड़ की सीमा के अंतर्गत गांव धौलाना और देहरा को जोड़ता है। करीब 50 के गांवों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है।
वाहनों की आवागमन पूरी तरह बंद
बता दें कि रविवार को पुलिया धंसने के बाद वाहनों का आवागमन (Traffic) पूरी तरह बंद हो गया है। कोतवाली प्रभारी जारचा ज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि रजवाहे की पुलिया धंसने से रास्ते को बंद कर यातायात को रसूलपुर, प्यावली, बिसाहड़ा की तरफ डायवर्ट कर दिया है। पुलिस की टीम ने बैरिकेडिंग (Barricading) कर दिया गया है।