Noida: नोएडा में जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए।
Noida News: नोएडा में जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे स्थित क्षेत्र में अवैध तरीके से बसाई गई 62 से अधिक सोसायटियों (Societies) को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। इन पर निर्माण करने वाले 39 डेवलपर्स (Developers) को भूमाफिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन सोसायटियों का विकास नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन पर बिना अनुमति और मानचित्र स्वीकृति के किया गया है। ऐसे में यहां जमीन या फ्लैट खरीदने पर लोगों को भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे प्राधिकरण की जमीन पर अवैध सोसायटियां बनाने वाले 39 डेवलपर्स को भू-माफिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर भूलेख विभाग को खसरा-वाइज फाइलें तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपने का निर्देश दिया है।
अवैध निर्माण पर पहले ही दी जा चुकी थी चेतावनी
प्राधिकरण ने सलारपुर पुलिस चौकी (Salarpur Police Station) के पीछे अधिसूचित और अर्जित जमीन पर 25 खसरा नंबरों पर बन रही 62 से अधिक अवैध आवासीय सोसायटियों को पहले ही अवैध घोषित कर 15 जुलाई को नोटिस चस्पा किए थे। इन नोटिसों में डेवलपर्स को एक सप्ताह के भीतर अवैध निर्माण ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया था, साथ ही चेतावनी दी गई थी कि कार्रवाई न करने पर निर्माण ध्वस्त करने का खर्च भी डेवलपर्स से वसूला जाएगा। लेकिन, किसी भी डेवलपर ने इस नोटिस का पालन नहीं किया।
भूलेख विभाग को मिले निर्देश
सीईओ डॉ. लोकेश एम (Dr. Lokesh M) ने कहा कि नवनियुक्त जिलाधिकारी के साथ बैठक में 39 डेवलपर्स को भू-माफिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्राधिकरण ने भूलेख विभाग को प्रत्येक डेवलपर की खसरा-वाइज फाइल तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपने का आदेश दिया है।
महर्षि आश्रम की जमीन पर भी अतिक्रमण
जानकारी के अनुसार, कई अवैध निर्माण महर्षि आश्रम की जमीन पर किए जा रहे हैं, जहां एक नया अवैध शहर बसाया जा रहा है। यह निर्माण 2018 से चल रहा है। इनमें से कई खसरा नंबर प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जे वाली जमीन के हैं, जिन्हें कुछ किसानों ने गलत तरीके से अपने नाम दाखिल-खारिज कराया है। इसके अलावा, महर्षि आश्रम की जमीन पर बिना प्राधिकरण की अनुमति या मानचित्र स्वीकृति के निर्माण हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा के जिला कारागार पहुंचे मंत्री दारा सिंह, अधीक्षक ने किया जोरदार स्वागत
इन खसरा नंबरों से बचें
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने जनता से अपील की है कि सलारपुर खादर पुलिस चौकी के पीछे खसरा नंबर 723, 724, 727, 728, 729, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 736, 737, 738, 739, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752, 753 पर किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें, क्योंकि ये निर्माण अवैध हैं और इससे वित्तीय नुकसान हो सकता है।
इन डेवलपर्स को भेजा गया है नोटिस
मोहम्मद अयूब, याकूब, सुनील शर्मा, राहुल शर्मा, सलीम, शमीम
एसए प्रमोटर्स (सुनील कुमार पुत्र धीरज सिंह)
प्रॉपर्टी अरीना इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड (आलोक कुमार)
रिषिपाल, महर्षि आश्रम (राहुल भारद्वाज)
एनर्जी बिल्डिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (विजय त्रिवेदी, संजीव कुमार त्रिपाठी)
क्वालिस्टिक टेक्नोज प्राइवेट लिमिटेड (सुभाष कुमार भाटी)
डालमिया लेटेक्स लिमिटेड (अभिषेक जैन)
विकास गोयल, नीदरलैंड इंडिया कम्युनिकेशन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (जालम सिंह)
जयाकुमारी, ब्रेकथू इंटरप्राइजेज एलएलपी (सर्वेश मिश्रा)
जयविन्द, जुगल किशोर गौतम, रामकुमार, हरीश, हरिश्चन्द
मिंटू, रिंकू, राजेश, राहुल कसाना
स्टूडेंट इंटरनेशनल मेडिटेशन सोसायटी (विनीत कुमार श्रीवास्तव)
सिंहवाहिनी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (जितेन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिंह, सूरजभान)
प्रदीप सिंह, गोपाल सागर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (हेरी बजाज)
प्राइमस अल्टिमा (पवन जिंदल)
अरीना प्रॉपर्टी इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड (आलोक कुमार)
रामनाथ यादव, शेखर कुमार, कृष्ण कन्हैया, अंकित कुमार, आरिफ, शमीम मलिक
महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ (प्रमोद कुमार सिंह)
अरशद अली, फैज अंसारी
एकता बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड (निखिल कुमार)
ये भी पढ़ेंः Delhi: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना लेकिन ये गाड़ियां भूलकर मत ले जाना!
प्राधिकरण ने जनता से की अपील
प्राधिकरण ने दोबारा जनता को चेतावनी दी है कि इन खसरों पर किसी भी तरह की प्रॉपर्टी डील से बचें, अन्यथा उन्हें कानूनी और आर्थिक जोखिम उठाना पड़ सकता है। जल्द ही प्रशासन इन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला सकता है और इसका पूरा खर्च संबंधित डेवेलपर्स से वसूला जाएगा।