Noida

Noida: नोएडा छिज़ारसी से दिल्ली जाने वालों के लिये मायूस करने वाली खबर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा छिजारसी से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर

Noida News: नोएडा छिज़ारसी से दिल्ली जाने वालों के लिए यह खबर बिलकुल भी अच्छी नहीं है। आपको बता दें कि नेशनल हाईवे नंबर-9 की ओर से छिजारसी (Chhijarsi) के रास्ते फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (FNG) पर आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से छुटकारा दिलाने के लिए अब छिजारसी के आसपास सड़क चौड़ीकरण करने की योजना है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी से चौंकाने वाली खबर

Pic Social media

जानिए पहले क्या था प्लान

आपको बता दें कि पहले यहां एलिवेटेड फ्लाईओवर (Elevated Flyover) बनाने की तैयारी थी, लेकिन अब यह परियोजना नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में कैंसिल कर दी है। छिजारसी के आसपास अतिक्रमण का मकड़जाल है, इसे हटाने के बाद ही सड़क चौड़ीकरण का काम होगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण का नोएडा ट्रैफिक सेल (Noida Traffic Cell) सर्वे शुरू कर दिया है, छिजारसी के आसपास कितनी और किस प्रकार से सड़क चौडीकरण को किया जा सके, जिससे वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और पैदल पथ यात्रियों को भी सड़क से फुटपाथ पर चलाया जाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसलिए लगता है लंबा जाम

ऐसे में अब तक सर्वे से पता चला है कि नेशनल हाइवे नंबर 9 स्थित छिजारसी कट से छिजारसी गोलचक्कर तक लगभग 640 मीटर सड़क के दोनों ओर लगभग आठ मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे इस रास्ते तीन लेन की सड़क को बनाया जा सके। इसके साथ ही 2 मीटर चाौड़ा फुटपाथ भी तैयार किया जाएगा, क्योंकि वर्तमान में इस रास्ते पर डेढ़ लेन की सड़क है, जिस पर आसपास संचालित होने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठान का अतिक्रमण है। इसलिए 8 मीटर सड़क चौड़ी कर लगभग 11 मीटर पर तीन लेन संचालित होगी, दो मीटर का फुटपाथ बनाया जाएगा।
फुटपाथ और सड़क पर व्यापारिक प्रतिष्ठान वाले अतिक्रमण न करे। इसलिए फुपाथ किनारे बोलार्ड के जरिये बैरिकेडिंग भी होगी। इससे सिर्फ पैदल चलने वाले ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों के लिए राहत की खबर

Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण उठाएगा खर्चा

इस दौरान जिन लोगों ने अपना मकान, दुकान, होटल, अस्पताल, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को बढ़ाकर सड़क तक लाया है, उनको तोड़ा कर पीछे की तरफ समेट दिया जाएगा, क्योंकि यह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है, जिस पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। सड़क चौड़ीकरण का काम सिंचाई विभाग की ओर से किया जाएगा, जिस पर आने वाला खर्च नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा।

इन कामों को तेजी से करने के लिए प्राधिकरण में सर्वे करने वाली कंसल्टेंट कंपनी को निर्देश जारी कर दिए हैं, बहुत ही जल्द सड़क की कार्ययोजना बनाकर संबंधित अधिकारियों के सामने पेश किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से अनुबंध कर समय से टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। जाम मे फंसने वाले लोगों को आने-जाने में सहूलियत उपलब्ध कराई जा सके।

ई-रिक्शा और आटो स्टैंड भी चिह्नित

छिजारसी पर ऑटो और ई-रिक्शा की वजह से लगने वाले जाम को लेकर पहले से ही स्टैंड का स्थान चिह्नित कर लिया गया है, जिसको तैयार करने की जिम्मेदारी नोएडा ट्रैफिक सेल को दी जा चुकी है। इस व्यवस्था से यातायात जाम पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा।