नोएडा-दिल्ली वालों सावधान..इन रास्तों पर लगेगा भयंकर जाम!

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आपने वीकेंड में कहीं जाने का फ़ैसला लिया है तो संभलकर। क्योंकि ईद उल फितर की नमाज के अवसर पर समय सुबह छह बजे से नमाज समाप्ति तक सेक्टर-08/09 स्थित मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले मार्ग पर यातायात का डायवर्जन किया गया है। इस दौरान यहां से निकलने वाले वाहनों के लिए नया रूट चार्ट बनाया गया है।

सौ. सोशल मीडिया

ये रास्ते रहेंगे पूरी तरह बंद

  • गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी से झुण्ड पुरा चौक (उद्योग मार्ग) तक जाने वाले मार्ग पर सेक्टर-6 चौकी चौक से ई-23 चौक तक यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा।
  • शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाला मार्ग शिवानी फर्नीचर चौक से आई-66 सैक्टर 09 तक यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा।
  • सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा।
  • जेपी कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा।
  • चिपचाप चौक से नूरी क्रेन चौक तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

  • शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • गोल चक्कर चौक से झुण्ड पुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • झुण्ड पुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला यातायात स्टेडियम चौक से रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • गोल चक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक से सैक्टर 06 चौकी चौक से वाहन चालक बायें मुड़कर ई-65 से दाहिने मुड़कर सीधे जाकर ई-23 से बायें मुड़कर झुण्ड पुरा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

वहीं सुरक्षा के लिहाज से यहां भारी पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है। यातायात असुविधा होने पर हैल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।