Noida Cambridge School से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर
Noida Cambridge School: नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल से बुरी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida ) के सेक्टर-27 में स्थित कैम्ब्रिज स्कूल (Cambridge School) में फिर एक बड़ी घटना हो गई है। कैम्ब्रिज स्कूल में एलुमनी मीट (Alumni Meet) के दौरान ब्रिटिश महिला का पर्स चोरी हो गया है। घटना के बाद महिला के शोर मचाने से चारो तरफ हड़कंप मच गया। पर्स में 25 हजार रुपये कैश, आईफोन (iPhone) और दूसरी जरूरी सामान थे। स्कूल परिसर से एनआरआई महिला का पर्स चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ है। पीड़िता ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-20 पुलिस से की है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: नोएडा से दिल्ली..मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी

जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में तमन्ना दास गुप्ता ने जानकारी दी कि वह ब्रिटिश नागरिक (British Citizen) है। वह सेक्टर-21 में रहने वाली अपनी मां के घर आई हैं। वह सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में आयोजित एलुमनी मीट में शामिल होने पहुंची थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनके पास से पर्स चोरी कर लिया। उन्होंने कहा कि पीड़िता के मुताबिक उसके पर्स में उसका महंगा आईफोन, एक प्राइवेट बैंक का डेबिट कार्ड, आधार कार्ड (Aadhar card), पैन कार्ड, एचएसबीसी यूके के डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एचएसबीसी यूके ग्लोबल मनी कार्ड, यूके का ड्राइविंग लाइसेंस, 25 हजार रुपये कैश व दूसरे जरूरी सामान थे। पीड़िता ने स्कूल के ऑडिटोरियम का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। तमन्ना दास गुप्ता 25 जनवरी को वापस ब्रिटेन (यूके) चली जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में धारा 163 लागू..ये काम गलती से भी मत करना
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि एनआरआई महिला का पर्स चोरी हुआ है। घटना नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

