Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ ने बिल्डरों और क्रेडाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में बकाया भुगतान और फ्लैट खरीदारों के रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा की गई। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण अगले सप्ताह विशेष शिविर का आयोजन कर 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री करेगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Pari Chowk Greater Noida: परी चौक से आने-जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम (CEO Dr. Lokesh M) ने बैठक में क्रेडाई के पदाधिकारी और बिल्डरों को फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री जल्द कराने के निर्देश दिए। बैठक में बकाया भुगतान और फ्लैट रजिस्ट्री काम की समीक्षा भी हुई। इस बैठक में बिल्डरों और क्रेडाई के पदाधिकारियों ने बकाया भुगतान और रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन दिया। बिल्डरों के आश्वासन के बाद नोएडा प्राधिकरण अगले सप्ताह से रजिस्ट्री के लिए विशेष शिविर लगाएगा जिसमे 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री होगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अजनारा होम्स की ख़बर आपको इमोशनल कर देगी
अमिताभ कांत समिति (Amitabh Kant Committee) के प्रस्तावों को यूपी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद हजारों फ्लैट बायर्स के फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता खुल गया है। अभिताभ कांत समिति की सिफारिशों को मानते हुए 53 बिल्डरों में से 20 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत धनराशि जमा करके रजिस्ट्री का रास्ता साफ किया। इससे प्राधिकरण को करीब 225 करोड़ रुपये मिले। वहीं 18 ऐसे बिल्डर हैं, जिन्होंने 25 प्रतिशत धनराशि जमा करने की सहमति दी है। इसमें सेक्टर-78, सेक्टर-168 और सेक्टर-76 की कुछ सोसाइटी शामिल हैं। बैठक में महागुण रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर्स अमित जैन, सनवर्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर्स दिनेश गोयल, लोरिएट बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर्स राजीव शर्मा ने यह भरोसा दिलाया कि सप्ताह भर में विशेष शिविर लगाकर 200 खरीदारों के फ्लैट की रजिस्ट्री कराई जाएगी।
इस मौके पर क्रेडाई के संरक्षक गीतांबर आनंद, अध्यक्ष अमित जैन, सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह और प्राधिकरण के एसीईओ वंदना त्रिपाठी, वित्त नियंत्रक स्तंत्रत कुमार, ओएसडी क्रांति शेखर सिंह, प्रबंधक विवेक गोयल और उप प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा मौजूद रहे।
24 बिल्डरों ने जमा की इतनी राशि
प्राधिकरण के मुताबिक अब तक 57 बिल्डर्स में से 24 ने 224.45 करोड़ रुपए की धनराशि जमा करवाई है। अमिताभ कांत की सिफारिश लागू होने के बाद प्राधिकरण का ध्यान सिर्फ बायर्स की रजिस्ट्री कराने को लेकर है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने बैठक में बिल्डर वार बायर्स के पक्ष में किये जाने वाली रजिस्ट्रियों की समीक्षा की। बैठक में बिल्डर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही 200 रजिस्ट्री के लिए कैम्प लगाया जाएगा।
530 फ्लैटों की हो गयी है रजिस्ट्री
नोएडा प्राधिकरण बीते 1 मार्च, 29 अप्रैल और 8 मई को अलग अलग स्थानों पर कैम्प लगाकार 530 फ्लैटों की रजिस्ट्रियां करा चुका है। कल हुई बैठक में बिल्डर लॉबी की तरफ से अमित जैन, दिनेश गोयल, राजीव शर्मा ने आगामी सप्ताह में लगभग 200 रजिस्ट्रियां विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए कराए जाने का आश्वासन दिया।