Noida

Noida: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी..यहां बनेगा 6 लेन एलिवेटेड रोड

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा के लोगों को नहीं मिलेगा जाम, यहां बनने जा रहा है एलिवेटेड रोड

Noida News: नोएडा और आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) तब बेहतर कनेक्टविटी के लिए खूब काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को जाम न मिले और शहर के बढ़ते ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से लोगों को राहत दिलाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। शहर के ट्रैफिक लोड (Traffic Load) को कम करने के लिए यमुना पुश्ता पर सिक्स लेन का एलिवेटड रोड का बनेगा, इसका निर्माण यूपीडा (UPDA) करेगी। इसके निर्माण का खर्च नोएडा, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) उठाएंगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Lok Adalat: लगने वाली है लोक अदालत, फ्री में चालान माफ करवाने का एक और मौका

सिंचाई विभाग (Irrigation Department) से एनओसी मिलने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। नोएडा अथॉरिटी ने यमुना के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस और अवैध कंस्ट्रक्शन को देखते हुए तय किया है कि यह रोड 6 लेन की एलिवेटेड ही बनेगी। इसके बनने से दिल्ली, फरीदाबाद के लोग सीधे नोएडा एयरपोर्ट जा सकेंगे। उनको नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एलिवेटेड रोड का सबसे ज्यादा हिस्सा नोएडा अथॉरिटी के एरिया में लगबग 24 किमी का है।

सिक्स लेन की एलिवेटेड सड़क

आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी मिलकर सिक्स लेन की एलिवेटेड सड़क बनाएंगे। इस प्रस्ताव को नोएडा अथॉरिटी के बोर्ड बैठक में मंजूरी मिलने के बाद पहले 6 लेन एलिवेटेड और 8 लेन ग्राउंड पर बनाने का विचार था। बैठक ने फैसला किया कि यमुना पुश्ता रोड पूरी तरह छह लेन की होगी।

ये भी पढ़ेंः Gurugram: नोएडा से गुरुग्राम, शंकर चौक पर नहीं लगेगा जाम!

दो जगहों पर एक लूप या अंडरपास

अभी नोएडा-ग्रेटर नोएडा को आपस में कनेक्ट करने के लिए एक्सप्रेसवे है। यह जीरो पॉइंट पर यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ता है। प्राधिकरण की योजना है कि यमुना पुश्ता रोड पर एक एलिवेटड रोड बनाया जाए, जो हिंडन-यमुना दोआब होते हुए हिंडन नदी को पार कर यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो। दो स्थानों पर प्रवेश और निकास के लिए लूप या अंडरपास बनाने की जरूरत होगी। पहला लूप या अंडरपास सेक्टर-168 एफएनजी को कनेक्ट करने के लिए और दूसरा सेक्टर-149ए व सेक्टर-150 के बीच 75 मीटर चौड़ी सड़क को कनेक्ट करेगा।

एलिवेटेड सड़कों के कई फायदे

आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड जाम को कम करते हैं और ट्रैफिक को सुगम बनाते हैं। लोगों का समय बचता है क्योंकि यात्रा समय कम कर सकती है। एलिवेटेड रोड, जो जमीन से ऊपर है और ट्रैफिक को अलग-अलग स्तरों पर विभाजित करता है, सड़क हादसों की संभावना कम करता है। एलिवेटेड रोड से जमीन का प्रयोग कम हो सकता है, जो हरियाली और प्राकृतिक संसाधनों को बचाता है।