Noida Airport तक पहुंचना होगा आसान, पूरा हुआ यह काम
Noida Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले दूसरे शहरों से नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) तक की कनेक्टविटी को बेहतर करने का काम हो रहा है। इसी क्रम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की टर्मिनल बिल्डिंग को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर बने इंटरचेंज से कनेक्ट करने का काम पूरा हो गया है। यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले लोग इंटरचेंज से उतरकर इसी सड़क के माध्यम से टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ेंः Expressway: नोएडा से दिल्ली फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..यहां बनेगा नया एक्सप्रेसवे

नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के पहले चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में होने वाले कार्यों को पूरा किया जा रहा है। अब तक एआईपी पब्लिकेशन से लेकर सामांतर टैक्सीवे, प्रवेश-निवास टैक्सीवे, विमान खड़े होने के लिए नौ स्टैंड, आइसोलेटिड पार्किंग, जो किसी भी बिजी या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से दूर, अलग या अकेली जगह पर होती है। वाच टावर, ट्रेनिंग रूम, निकास के लिए सड़क, क्रैश गेट और दूसरे उपकरण लगाए जा चुके हैं, जो किसी भी एयरपोर्ट के लिए उड़ान संबंधी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सबसे आवश्यक होते हैं। रनवे और एटीसी का काम भी पूरा कर लिया गया है। टर्मिनल के आंतरिक कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास जारी है। टर्मिनल बिल्डिंग की यमुना एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी हो चुकी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दयानतपुर (Dayanatpur) के पास यमुना और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए 8 लूप का इंटरचेंज बनाया गया है, अभी तक इंटरचेंज को टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) तक नहीं कनेक्ट किया गया था। अब इंटरचेंज से टर्मिनल बिल्डिंग तक बनने वाली लगभग 100 मीटर से ज्यादा लंबी सड़क का काम पूरा कर लिया गया है। यहां पर गोल चक्कर भी बन गया है। अब नोएडा या आगरा, मथुरा और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्री इंटरचेंज से उतरकर वाहनों समेत टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे।
ये भी पढे़ंः Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू-व्हीलर ले गए तो…?
आंतरिक विकास का काम जारी
एयरपोर्ट कैंपस में बन रहा कार्गो हब का काम भी करीब करीब पूरा होने वाला है। यहां पर वेयरहाउस आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके आंतरिक विकास का काम चल रहा है। एयरपोर्ट परिसर में 80 एकड़ में कार्गो हब बनाया जा रहा है, जहां से कार्गो का आयात व निर्यात किया जाएगा।
डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग तक की सड़क बनाई गई है। इस सड़क का निर्माण यापल ने किया है। यहीं से यात्री टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे।

