Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) की सर्वे टीम ने नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के तीसरे और चौथे चरण के लिए जेवर के गांवों की दो हजार हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण से पहले एसआईए (Socially Integrated Assessment) की सर्वे रिपोर्ट तैयार करके शासन को सौंप दी है।
ये भी पढ़ेंः Toll Tax का नियम..इतने सेकेंड से ज्यादा रूकी गाड़ी तो नहीं देना होगा पैसा
ये भी पढ़ेंः Delhi वालों..चालान कटने पर कोर्ट जाने की जरुरत नहीं..पढ़िए डिटेल
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जमीन अधिग्रहण के दौरान 14 गांव के11483 परिवार और उनके साथ 42330 लोग प्रभावित होंगे। अधिग्रहण के दौरान 1888 हेक्टेयर जमीन पर बने 6248 भवन और कॉर्मशियल व धार्मिक व शैक्षिक इमारतें भी प्रभावित होंगी। बता दें कि ड्रॉफ्ट रिपार्ट पर अगले सप्ताह से जनसुनवाई शुरू होगी। विशेषज्ञ समूह से रिपोर्ट पर मुहर लगने के बाद शासन से मंजूरी मिलते ही अधिग्रहण की प्रकिया शुरू कर दी जायेगी।
जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के स्टेज 2 के दूसरे व तीसरे चरण के विस्तारीकरण के लिए जेवर के थोरा की 583, खाजपुर की 272, नीमका की 301, रामनेर की 213, किशोरपुर की 95, बनवारीवास की 84, पारोही की 83, मुकीमपुर शिवारा की 74, जेवर बांगर की 63, साबौता मुस्तफाबाद की 51, अहमदपुर चौरोली की 28, दयानतपुर की 13, बंकापुर की 11 व रोही गांव की 10 सहित कुल 2053 हेक्टेयर जमीन का भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत किया जाएगा।
जिसमें से 1888.90 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहण होगी तो वहीं शेष जमींने सरकार की हैं। अधिग्रहण से पहले शासन की तरफ से प्रभावित लोगो का एसआईए सर्वे कराने की जिम्मेदारी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की 7 सदस्यीय टीम को सौंपी गई थी। टीम ने सभी गांव में अलग-अलग सर्वे कर 14 गांव के प्रभावित किसानों की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। जिस पर ग्रामीणों से अगले सप्ताह से आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विशेषज्ञ समूह की चर्चा के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
6248 भवन होंगे प्रभावित
एसआईए सर्वे (SIA survey) में जेवर के जिन 14 गांव की 1888 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है इन गांव में आबादी खेतों पर बने निर्माण के अलावा घरेलू, कॉमर्शियल, धार्मिक, शैक्षिक सभी भवन व संरचनाओं को मिलकर कुल 6248 निर्माण इसके दायरे में आएंगे। इन्हें विस्थापित किया जायेगा। जिसमें 5841 भवन आवासीय हैं, 126 भवन कॉमर्शियल हैं, 240 भवन आवासीय और कॉमर्शियल दोनों तरह से प्रयोग हो रहे हैं। 41 भवनों का धार्मिक, शैक्षिक या अन्य गतिविधियों में प्रयोग हो रहा है।
18 से 35 वर्ष के युवा सबसे ज्यादा प्रभावित
सर्वे में पता चला है कि 18 से 35 वर्ष की आयु के 45 प्रतिशत युवा इस परियोजना से प्रभावित हो रहे हैं। वहीं 35 से 60 वर्ष आयु के 29 प्रतिशत, 60 से 80 वर्ष आयु वर्ग के 25 प्रतिशत व 80 वर्ष से अधिक के मात्र 1 प्रतिशत लोग प्रभावित होंगे।
डा. विवेक मिश्राख, नोडल अधिकारी, एसआईए सर्वे टीम ने कहा कि एसआईए सर्वे टीम ने ड्रॉफ्ट रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंप दिया है। प्रशासन की तरफ से तय कार्यक्रम के अनुसार रिपोर्ट पर अगले सप्ताह से गांव-गांव में लोक सुनवाई शुरू होगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विशेषज्ञ समूह की बैठक में रिपोर्ट तैयार करते हुए शासन को भेजी जाएगी। जिसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया धारा 11 की अधिसूचना के साथ शुरू हो सकेगी।
योजना से प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा
गांव-बच्चे-पुरुष-महिलाएं-कुल
थोरा- 2106-3511-3157-8773
रामनेर-2260-3180-2929-8369
नीमका-552-767-808ः2127
खाजपुर-870-1581-1502-3953
पारौही-389-634-599-1623
किशोरपुर-888-1221-1189-3298
बनवारीवास-820-1357-1392-3570
जेवर बांगर-327-749-628-1705
मुकीमपुर सिवारा-994-1050-876-2921
साबौंता-466-466-478-1410
चौरोली-257-478-378-1112
दयानतपुर-263-422-422-1106
रोही-133-236-233-602
बंकापुर-522-690-652-1864
कुल-10847-16343-15243-42433