नोएडा के प्रतीक विस्टेरिया निवासियों का कड़ा विरोध
Noida News: नोएडा के प्रतीक विस्टेरिया, सेक्टर 77 के निवासियों ने पहलगाम, कश्मीर में हुए अमानवीय हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एकजुटता प्रदर्शित की है। प्रतीक विस्टेरिया एओए अध्यक्ष नवनीत जोहरी व समस्त निवासियों ने भारत माता के प्रति अपनी अटूट निष्ठा व्यक्त की है।
ये भी पढ़ेंः Demat Account: नोएडा में डीमैट अकाउंट में सेंध लगाकर 5 लाख के शेयर किए ट्रांसफर

इस जघन्य और अमानवीय घटना के विरोध में समस्त निवासियों ने एकत्रित होकर मोमबत्ती जुलूस निकाला और अपनी आवाज बुलंद करते हुए इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना की| यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों के जीवन पर आघात है, बल्कि देश की शांति और एकता के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है।यह घटना मानवता के मूल्यों और सभ्य समाज के सिद्धांतों के खिलाफ है, जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Jevar Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास रहने वालों की चांदी, जानिए कैसे?

प्रतीक विस्टेरिया के सभी निवासियों ने इस घटना के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ पूर्ण समर्थन और एकजुटता व्यक्त की है। हम देश के निर्णायक कदमों का समर्थन करते हैं और इस तरह के हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। हम संकल्प लेते हैं कि हम एकजुट होकर भारत की शांति, एकता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस संकल्प में एओए सदस्य: नवनीत जोहरी, विकास सेहरा, विनय कुमार, सौरभ, संजय सिंह, एस.पी. श्रीवास्तव, साथ ही निवासी श्रीमति अनुपमा, नीतू, नानक चंद, अंकित अरोड़ा (सांसद गौतमबुद्धनगर – निजी सहायक), वरिष्ठ नागरिक जे.पी. माथुर, एस. ची. जहानाबादी, विभोर, आदि शामिल थे।

