Noida

Noida: नोएडा के सेक्टर 18 स्थित बिल्डिंग में लगी भीषण आग..मची अफरातफरी

Trending नोएडा
Spread the love

Noida: आग इतनी भयंकर थी कि बिल्डिंग से लोग कूदते हुए दिखाई दिए।

Noida News: नोएडा के सेक्टर 18 स्थित एक बिल्डिंग (Building) में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि बिल्डिंग से लोग कूदते हुए दिखाई दिए। घटना के बाद फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और पुलिस की टीम (Police Team) मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए राहत कार्य में जुटी हुई है। इस घटना से इलाके में भारी अफरातफरी मच गई, और लोग (People) अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन राहत कार्य तेज़ी से जारी है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा की डर्टी पिक्चर..स्टूडियो में चल रहा था बड़ा गेम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर 18 इलाके में मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी जब एक कमर्शियल बिल्डिंग (Commercial Building) में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि बिल्डिंग से लोग कूदते हुए नजर आए, जबकि फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग (People) अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन राहत कार्य पूरी जोर-शोर से चल रहा है।

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 18 स्थित इस कमर्शियल बिल्डिंग (Commercial Building) के एक शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास की मंजिलों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है।

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ लोगों को अंदर से निकाला। जो लोग आग की लपटों से बचने के लिए बिल्डिंग से बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे, उन्होंने मुंह पर गमछा बांधकर या रुमाल रखकर बाहर की ओर भागने की कोशिश की।

भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी में मायावी सांप! देखिए वीडियो

हाईड्रोलिक मशीनों से बचाव अभियान जारी

दमकल विभाग (Fire Department) की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए हाईड्रोलिक मशीनों का इस्तेमाल किया और बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों तक पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा।