Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नोएडा सेक्टर-118 में एक तेज रफ्तार बस दीवार तोड़कर रिहायशी सोसायटी (Residential Society) में घुस गई। बता दें कि ठेला लगाकर मोमो बेच रहे 3 भाई भी बस की चपेट में आ गए। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो हो गई। तीसरे का इलाज (Treatment) अभी जारी है। मरने वाले दोनों भाई नेपाल के रहने वाले थे। हादसे के बाद कई यात्री (Passenger) भी बस के नीचे दब गए। इससे वे घायल हो गए। पढ़िए दर्दनाक खबर…
ये भी पढ़ेः Noida के इस रेस्टोरेंट में मात्र 249 रुपये में 18 आइटम के साथ अनलिमिटेड खाना
डीसीपी विद्या सागर मिश्रा (Vidya Sagar Mishra) के अनुसार, यह सड़क दुर्घटना नोएडा के सेक्टर-118 में मंगलवार शाम 7 बजे श्री राम अपार्टमेंट के पास हुई। सोसायटी में घुसी बस एक टूरिस्ट बस है। यह संतुलन खोने के बाद श्री राम अपार्टमेंट (Shri Ram Apartment) की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर जा गिरी। दीवार के बाहर मोमो का ठेला था। वहां नेपाल मूल के 3 युवक (दीपक, सुशील और पवन) खड़े होकर मोमो बेच रहे थे। तीनों बस की चपेट में आ गए। हादसे में दो भाई दीपक और सुशील की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेः Noida: आइसक्रीम के शौकीन बच्चों के पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। बस सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि बस के ब्रेक फेल (Brakes Fail) होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। जबकि, कुछ का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। इस कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सोसायटी में रहने वाले लोग इस हादसे से काफी डरे और परेशान हैं।