Noida

Noida: इस सोसायटी के 27 फ्लैट सील होंगे..वजह जान लीजिए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida के लोगों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Noida News: नोएडा में इस सोसायटी (Society) में रह रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने डिफाल्टर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। सीईओ डॉ. लोकेश एम (CEO Dr. Lokesh M) के निर्देश पर अब बिल्डरों की संपत्तियों को सील किया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-76 स्थित इस सोसाइटी के 27 फ्लैट्स को सील करने का नोटिस (Notice) जारी किया है। इन फ्लैट्स (Flats) की कुल कीमत कई करोड़ों रुपए बताई जा रही है। सीईओ ने साफ निर्देश दिए हैं कि बकायेदार बिल्डर (Defaulter Builder) को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद बिल्डरों के बीच हड़कंप मच गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida Police: नोएडा पुलिस की ये ख़बर वाकई दिल को खुश करने वाली है

Pic Social Media

आपको बता दें कि प्राधिकरण के अधिकारियों (Officials) के मुताबिक 3 मार्च 2010 को मैसर्स स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (M/s Skytech Construction Pvt Ltd) को सेक्टर-76 में स्थित 20900 वर्ग मीटर का ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-1 डी आवंटित किया गया था। इसके बाद 30 जुलाई 2010 को भूखंड का पट्टा प्रलेख निष्पादित कराते हुए बिल्डर ने भूखंड पर कब्जा ले लिया। लेकिन, कब्जा लेने के बावजूद बिल्डर ने निर्धारित बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। वर्तमान में बिल्डर पर 24 करोड़ 1 लाख रुपये का बकाया है।

बिल्डर को अमिताभकांत समिति पैकेज के तहत 6 करोड़ रुपये जमा करने थे, लेकिन उसने केवल 1 करोड़ रुपये ही जमा किए हैं।

ये भी पढ़ेः Noida: ऑनलाइन बीमा पॉलिसी का रिन्यूअल करवाने वाले ख़बर जरूर पढ़ें

बिल्डर ने नहीं दिया कोई जवाब

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण (Authority) द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद बिल्डर ने बकाया राशि जमा नहीं की। इस साल 27 मई, 8 जुलाई और 14 अगस्त को भी बिल्डर (Builder) को नोटिस जारी किए गए और बकाया धनराशि जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन बिल्डर ने कोई जवाब नहीं दिया। नोएडा प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोसाइटी में खाली पड़े 27 फ्लैट सील करने का आदेश जारी कर दिया है। इस सप्ताह ही इन फ्लैटों को सील किया जाएगा।