Massive layoff in news nation

News Nation: पत्रकारों का कंपनी के खिलाफ़ ‘हल्लाबोल’

TV दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

News Nation: न्यूज़ नेशन ने नवंबर से लेकर दिसंबर के बीच में बंपर छंटनी की। सूत्रों के मुताबिक करीब 300 पत्रकारों को बिना किसी नोटिस के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अचानक नौकरी चले जाने से लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर का रेंट/EMI, बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्ग मां-पिता की दवाई का खर्चा कैसे चलेगा ये चिंता सताने लगी। उधर दूसरी तरफ ये जानकारी निकलकर सामने आई है कि कर्मचारों को निकालने के बाद कंपनी की तरफ से केवल 1 महीने की बेसिक सैलरी ही दी जा रही है तो उन्होंने न्यूज़ नेशन से अपना अधिकार लड़कर लेने की कसम खाई और पहुंच गए लेबर ऑफिस जहां अबतक 3 राउंड की बातचीत हुई.

सूत्रों के मुताबिक 3 दौर की बातचीत में केवल पहले दौर में न्यूज़ नेशन की ओर से एचआर हेड रोहित पेश हुए जिसमें उनको श्रम अधिकारी ने अच्छे से फटकारा और निकाले गए लोगों की लिस्ट मांग ली गई. दूसरे राउंड में कंपनी की ओर से कोई सामने नहीं आया, कंपनी चला रहे संजय कुलश्रेष्ठ, मनोज गैरोला और HR हेड को श्रम अधिकारी ने कर्मचारियों के सामने फोन किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।

तीसरे दौर में भी जब कंपनी की ओर से कोई बातचीत के लिए सामने नहीं आया तो कर्मचारियों ने एकजुट होकर कंपनी के मनमानी के खिलाफ केस फाइल करने का फैसला लिया. एक वकील के मुताबिक लेबर कानून कहता है कि 100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी पर 3 महीने की सीटीसी, पूरी छुट्टियों का पैसा, जितने दिन काम किया उसका पैसा साथ ही जितने साल काम किया हर साल के हिसाब से 15 दिन की पूरी सैलरी कंपनी को देनी होगी लेकिन न्यूज़ चैनल होने की अकड़ के नाम पर न्यूज़ नेशन ने किसी नियम को नहीं माना और केवल 1 महीने की बेसिक सैलरी देकर सबको निपटाना चाहते हैं.

Disclaimer: खबर कंपनी के खिलाफ केस करने वाली कर्मचारियों की ओर से भेजी गई है। ख़बरी मीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।