Worldcup 2023: न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत,नीदरलैंड को दी मात

क्रिकेट WC खेल दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

विश्वकप के 6वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराकर लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड पॉइंट टेबल में मजबूती के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: बाप 1987 का ‘हीरो’ बेटा 2023 का ‘विलेन’

pic-social media

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवर के खेल में 7 विकेट पर 322 रन बनाए,न्यूजीलैंड जे तरफ से सबसे अधिक रन ओपनर बैट्समैन यंग ने 70 रन बनाए तो वहीं विश्वकप के पहले ही मैच में शतक लगाने वाले रचिन रविंद्र ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 51 रन की पारी खेली उसके बाद कप्तान लैथम ने भी 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 300 के पार पहुँचाया।

ये भी पढ़ें: नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ खुली पाकिस्तान की कलई

pic-social media

न्यूजीलैंड के तरफ से आर्यन दत्त,पॉल वैन मीकेरेन और वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं 1 विकेट बास डी लीडे ने लिए

323 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने भी मजबूत न्यूजीलैंड के सामने अपनी क्षमता के अनुसार बढ़िया खेल दिखाया। हालांकि नीदरलैंड की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और 223 रन ओर ही ऑल आउट हो गई।नीदरलैंड के तरफ से कॉलिन एकरमैन ने न्यूज़ीलैंड की मजबूत गेंदबाजी का डटकर सामना किया और 69 रन के शानदार पारी खेली।लेकिन नीदरलैंड के बाकी बल्लेबाज कुछ खाश प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket