New Delhi Railway Station जाने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अगर आपकी भी ट्रेन नई दिल्ली (New Delhi) से आज है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। क्योंकि बीती रात यानी रविवार की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर भीड़ ज्यादा होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनें लेट होने के कारण से प्लेटफार्म नंबर 12 (Platform No. 12) और 13 पर ज्यादा संख्या में यात्री इकट्ठा हो गए और धक्का मुक्की के साथ भगदड़ जैसी स्थिति भी बन गई। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भगदड़ जैसी स्थिति नहीं थी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Supertech इकोविलेज-1 के लोग सावधान!..देखिए वीडियो

आपको बता दें कि रविवार देर रात प्लेटफार्म नंबर 13 (Platform No. 13) से रात्रि 8.05 बजे चलने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे लेट से खुली। इसी प्लेटफार्म से 8.40 पर रवाना होने वाली जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (Jammu Rajdhani Express) भी करीब सवा दो घंटे लेट थी। सवा नौ बजे प्लेटफार्म नंबर 13 से ही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी चलती है। रात 10 बजे इसके साथ लगते 12 नंबर प्लटेफार्म से लखनऊ एक्सप्रेस खुलती है। इस कारण प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती गई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
यात्रियों के बीच हुई धक्का-मुक्की
इस दौरान यात्रियों के बीच हल्की धक्का मुक्की हुई। कुछ यात्री सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग (Barricading) को कूदकर दूसरे तरफ भागने की कोशिश किए। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक भीड़ नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी।

भीड़ प्रबंधन के लिए स्थायी प्रबंध की प्रक्रिया हुई शुरू
बता दें कि बीते 15 फरवरी को महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 यात्रियों की जान चली गई थी। उसके बाद होली की भीड़ संभालने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। नई दिल्ली सहित दूसरे बड़े स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए स्थायी प्रबंध करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
अस्थायी होल्डिंग एरिया भी किया गया था तैयार
महाकुंभ में भगदड़ के बाद और होली के समय भीड़ प्रबंधन के लिए अजमेरी गेट की ओर अस्थायी होल्डिंग एरिया तैयार किया गया था। आरक्षित कोच और जनरल कोच के यात्रियों के प्लेटफार्म पर जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार तय किए गए थे। प्लेटफार्म पर आरपीएफ व रेलवे कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई थी।
ये भी पढे़ंः Weather Alert: देश के 20 राज्यों में कुछ बड़ा होने वाला है!
होली के बाद सामान्य हो गई थी भीड़
महाकुंभ और होली के बाद स्टेशन परिसर में भीड़ सामान्य हो गई। इसे देखते हुए होल्डिंग एरिया हटा दिया गया है। अलग-अलग गेट की भी व्यवस्था खत्म कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक पहले की तुलना में अब आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। रविवार शाम सात बजे के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद आरपीएफ के जवानों द्वारा भीड़ नियंत्रित करने के लिए जरूरी उपाय किए गए।

