Jyoti Shinde,Editor
नेटवर्किंग18(Network18) हैदराबाद से बड़ी ख़बर आ रही है। मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान के पत्रकारों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। पहले फेज़ में दोनों चैनलों से 10-10 पत्रकारों ने नोएडा के स्काई मार्क 1(Sky Mark-1) बिल्डिंग में काम-काज भी संभाल लिया है। इन दो चैनलों के बाकी के पत्रकारों की शिफ्टिंग भी इसी महीने की जाएगी। इसके अलावा बिहार/झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल के पत्रकारों को भी इसी महीने नोएडा शिफ्ट कर दिया जाएगा।
नोएडा शिफ्टिंग से पत्रकारों को नफ़ा-नुक़सान ?
सबसे पहले बात फायदे की कर लेते हैं..
- शिफ्ट होने वाले सारे पत्रकारों को 1 महीने की सैलरी एडवांस
- नोएडा आने के लिए फ्लाईट का किराया कंपनी की तरफ से
- सभी पत्रकारों की सैलरी में करीब 10 हजार तक का इज़ाफा( ये हाल ही में मिले इंक्रीमेंट से अलग है)
- नोएडा सामान शिफ्टिंग के 40 हजार रुपए अलग से
- नोएडा में 1 महीने तक 3 स्टार होटल में रहना, ब्रेकफास्ट और डिनर फ्री
- लंच के लिए 6500 रुपए अलग से दिए जाएंगे
- मार्च तक परिवार शिफ्ट करना जरूरी।
- परिवार शिफ्टिंग के लिए 7 दिन की छुट्टी अलग से। जिसका पैसा नहीं कटेगा
Note- लेकिन ये सब ऐसे ही नहीं मिल जाएगा। हर कर्मचारी को 1 साल के अग्रीमेंट पर साइन करवाया जा रहा है। अगर 1 साल से पहले कंपनी छोड़ी तो सारा पैसा कंपनी को वापस करना होगा।
PIP में डाले गए कर्मचारियों का क्या होगा ?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारे चैनल मिलाकर दर्जनों पत्रकार ऐसे हैं जिन्हें PIP में डाला गया है। इनके पास अभी तक ये सूचना नहीं है कि इन्हें करना क्या है। और ना ही कंपनी ने अपने पत्ते खोले हैं। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक आखिर में PIP वालों को भी नोएडा ऑफिस शिफ्ट किया जाएगा..कुछ महीने तक उनकी परफॉर्मेंस देखी जाएगी। उसके बाद कंपनी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। फिलहाल जो लोग हैदराबाद के हैं उन्हें शिफ्टिंग में परेशानी हो सकती है। लेकिन सबसे आखिर में बस यही कि नौकरी है तो करनी ही पड़ेगी।
READ : News18 India, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist