Sucharita Kukreti's show on NDTV India announced, watch the promo

NDTV India: शुभांकर की ‘कचहरी’ पर सुचरिता का ‘हथौड़ा’!

TV दिल्ली NCR
Spread the love

NDTV India: ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल एनडीटीवी इंडिया से आ रही है। जहां सीनियर एंकर सुचारिता कुकरेती को प्राइम टाइम का नया शो अलॉट कर दिया गया है। सुचरिता 10 नवंबर से एनडीटीवी इंडिया पर ब्रैंड न्यू शो लेकर आ रही हैं जिनका नाम है- माइक ON है..जिसका प्रसारण रोजाना शाम 8 बजे किया जाएगा। एनडीटीवी इंडिया ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी कर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें: Prasar Bharti: पत्रकारों के लिए प्रसार भारती में मौका, 80 हजार है सैलरी

गौरतलब है कि सुचरिता कुकरेती ने हाल ही में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर और प्राइम टाइम एंकर के तौर पर एनडीटीवी इंडिया की टीम जॉइन किया है।

दो दशकों से अधिक समय से टेलीविजन पत्रकारिता से जुड़ी सुचरिता हिंदी और अंग्रेजी—दोनों भाषाओं में समान रूप से दक्ष हैं।

आपको बता दें इंडिया टीवी में 14 सालों की लंबी पारी के बाद सुचरिता कुकरेती ने जनवरी 2019 में रिपब्लिक भारत का दामन थामा था और वो शाम छह बजे आने वाले डिबेट शो ‘महाभारत’ (Mahabharat) को होस्ट कर रही थीं। इसके अलावा वह ‘रिपब्लिक भारत’ और ‘रिपब्लिक टीवी’ की प्राइम टाइम एंकर भी थीं।

सुचरिता विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही कई लोकसभा भी चुनाव कवर कर चुकी हैं। ‘इंडिया टीवी’ में रहते हुए वह इलेक्शन आउटडोर शो ‘क्यों चुनें आपको’ भी कर चुकी हैं। इस शो ने उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं और यह नंबर वन इलेक्शन शो बन गया था। कई बड़े नेताओं का इंटरव्यू करने के साथ ही वह प्रधानमंत्री की विदेशी यात्रा को भी कवर कर चुकी हैं।

सुचरिचा कुकरेती ने दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से अंग्रेज़ी साहित्य में शिक्षा प्राप्त की लेकिन पत्रकारिता में रुझान की वजह से वो इस फील्ड से जुड़ीं। सुचरिता अभिनय की दुनिया से भी जुड़ी रहीं और उन्होंने ड्रामाटेक के साथ मिलकर जहां नाटकों में अभिनय भी किया।

ख़बरी मीडिया की तरफ से सुचरिता कुकरेती को नए शो के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।