NDTV India: पत्रकार रवि चंद ने NDTV के साथ बतौर न्यूज़ प्रोड्यूसर नई शुरुआत की है। उन्हें न्यूज़ रूम के काम, लाइव खबरों की कवरेज, देश-दुनिया की राजनीति, बिजनेस और मार्केट की अच्छी समझ है।
ये भी पढ़ें: Zee Media: ज़ी मीडिया से बड़ा इस्तीफा, कहां जा रहे हैं सुबोध सिंह
NDTV से पहले रवि रिपब्लिक भारत में को-शिफ्ट हेड और रंडाउन प्रोड्यूसर के पद पर थे। वहां उन्होंने लाइव बुलेटिन चलाने, ब्रेकिंग न्यूज़ कवर करने और शो का प्लान बनाने जैसे अहम काम किए।
रवि चंद उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से आते हैं। उन्होंने गांव से निकलकर देश की बड़ी मीडिया कंपनियों तक का सफर तय किया है, जो बहुत ही प्रेरणादायक है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से भूगोल में ग्रेजुएशन किया है। फिर जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और इग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है।
ये भी पढ़ें: TRP NEWS: TRP में कौन सा न्यूज़ चैनल किस नंबर पर?
न्यूज़ इंडस्ट्री में लोग रवि को उनकी तेज़ सोच, बेहतर टीम लीडरशिप और खबरों की गहराई से समझने के लिए जानते हैं।

