NDTV: TV मीडिया में ढाई दशकों का अनुभव रखने वाले सीनियर जर्नलिस्ट विजय श्रेष्ठ ने नई पारी शुरू कर दी है। विजय नेशनल न्यूज़ चैनल एनडीटीवी(NDTV) का हिस्सा बने हैं। विजय श्रेष्ठ को हेड ऑफ आर्काइव्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1996 में टीवी टुडे/आजतक के साथ अपनी पारी की शुरुआत करने वाले विजय ने यहां 7 साल की लंबी पारी खेली। 2003 में विजय स्टार न्यूज़(अब एबीपी न्यूज़) पहुंचे और आर्काइव ऑपरेशंस का नेतृत्व किया। इस दौरान, उन्होंने डिजिटाइजेशन और आधुनिकीकरण के प्रयासों को बढ़ावा दिया, दशकों के कंटेंट के लिए मेटाडेटा मानकों को लागू किया और कुशल रिट्रीवल सिस्टम स्थापित किए।
जनवरी 2024 में रिपब्लिक टीवी में शामिल होने के बाद, विजय ने मेटाडेटा, ट्रांसफर वर्कफ़्लो के तालमेल और डिजिटल स्टोरेज स्पेस बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। जिससे चैनल को आगे बढ़ाने में मजबूती मिली। अब विजय एनडीटीवी के साथ हैं।
ख़बरी मीडिया की तरफ से विजय श्रेष्ठ को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

