NCR School Van: प्राइवेट स्कूल वैन से बच्चों को स्कूल भेजने वाले पेरेंट्स यह खबर जरूर पढ़ें
NCR School Van: अगर आप भी अपने बच्चों को स्कूल प्राइवेट स्कूल वैन (Private School Van) से भेजते हैं तो पहले यह जरूरी खबर पढ़ लीजिए। आपको बता दें प्राइवेट वैन में अगर स्कूली बच्चों को ले जाते मिले तो चालान के साथ उसे जब्त कर लिया जाएगा। नोएडा परिवहन विभाग (Noida Transport Department) प्राइवेट वैन संचालकों पर अब किसी तरह की छूट देने के मूड में नहीं है। हालांकि, राहत की बात यह है कि वाहन जब्त करने से पहले बच्चों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। नोएडा परिवहन विभाग (Noida Transport Department) के मुताबिक, अगर निजी वैन (Private Vans) में बच्चे लाना-ले जाना हैं तो उसका कॉमर्शियल में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। बिना कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन (Commercial Registration) के वैन को चलाने पर उसे सीज कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: बड़ी खुशखबरी..नोएडा एयरपोर्ट का एयरोस्पेस तय हुआ

एआरटीओ प्रशासन (ARTO Administration) डॉ. सियाराम वर्मा ने इसको लेकर बताया कि नियमों का उल्लंघन कर दौड़ने वाली वैनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए योजना बनाई जा रही है। इसके लिए अलग-अलग प्रवर्तन टीमें काम करेंगी। अगले सप्ताह यह कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसमें कार्रवाई से पहले उसी वैन में बच्चों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
इसके साथ ही बिना फिटनेस (Fitness) और परमिट के चलने वाले वाहन भी सीज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूली वाहन बच्चों की सुरक्षा से जुड़े हुए हैं। सरकार की प्राथमिकता भी बच्चों की सुरक्षा है, इसलिए वाहन मालिक सभी मानकों का पालन करते हुए गाड़ियों को ही चलाएं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाने पर भी होगा एक्शन
परिवहन विभाग (Transport Department) के मुताबिक, स्कूली वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाने पर भी उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसमें प्रति अतिरिक्त बच्चा वैन का चालान किया जाएगा। इसके साथ ही वैन का परमिट निरस्त करने की चेतावनी भी चालक को दी जाएगी।
एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाने पर वैन के अनियंत्रित होकर पलटने का खतरा रहता है। अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे इस बात की जानकारी रखें कि वैन में कितने बच्चे बैठाए जाते हैं। वाहन में अगर क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने की जानकारी मिलती तो उसमें अपने बच्चों को न भेजें। इस तरह की वैन का नंबर नोट करके उसकी जानकारी परिवहन विभाग में दे सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बिल्डर के ख़िलाफ महागुन मंत्रा सोसायटी का हल्लाबोल
जैतपुर में पलटी थी स्कूल की वैन
आपको बता दें कि साल 2022 के नवंबर में जैतपुर गोल चक्कर के पास एक स्कूल वैन पलट गई थी। आसपास के लोगों ने वैन को सीधा किया और घायल बच्चों को बाहर निकाला था। हादसे में सात बच्चों का गंभीर चोट आई थी।
स्कूल वैन में लग गई थी आग
वहीं साल 2024 के 23 मार्च दनकौर में छात्रों को स्कूल लेकर जा रही एलपीजी सिलिंडर लगी वैन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया था। ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को वैन से बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। हादसे के समय वैन में चालक के साथ 13 बच्चे सवार थे, जिनमें से चार बच्चे मामूली रूप से झुलस गए थे।

