NCR

NCR: हिंडन नदी के दोनों तरफ़ बसेगा नया शहर..प्लॉट-फ्लैट सस्ते मिलेंगे

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

NCR में बसने जा रहा है नया शहर, जानिए क्या है योजना

NCR New Township: दिल्ली एनसीआर में एक और नया शहर बसाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। विकास प्राधिकरण द्वारा नए शहर को लेकर सभी जरूरी काम भी शुरू कर दिए गए हैं। इस टाउनशिप के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने पहले ड्रोन और जमीन का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। 541.1 हेक्टेयर में स्थित हरनंदीपुरम टाउनशिप (Harnandipuram Township) के लिए 8 गांवों की जमीन ली जाएगी। नई टाउनशिप को 8 गांवो की जमीन पर बसाया जाएगा, इस टाउनशिप में हिंडन नदी (Hindon River) भी होगी। टाउनशिप उत्तर में पाइपलाइन रोड से पूर्व में नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड तक फैलेगी, और दक्षिण में मोरटी तक होगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी..ऐसे पकड़ा गया आरोपी

Pic Social Media

इन नई टाउनशिप को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण (Chief Minister Urban Expansion) और नए शहर प्रोत्साहन योजना (New City Incentive Scheme) के तहत तैयार किया जा रहा है, आपको बता दें कि कुल 541.1 हेक्टेयर जमीन में से 247.84 हेक्टेयर नंगला फिरोजपुर गांव को मिलेगा। इसके निर्माण में जोरों शोरों से काम चल रहा है।

इन गांवो से ली जाएगी जमीन

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए शमशेर गांव से 123.97 हेक्टेयर जमीन लेगा। शाहपुर मोरटा की करीब 54.20 हेक्टेयर, भोवापुर की करीब 53.26 हेक्टेयर, मथुरापुर की करीब 8.72 हेक्टेयर, चंपत नगर की लगभग 39.2 हेक्टेयर, भनेरा खुर्द की करीब 11.83 हेक्टेयर और मोरटी की लगभग 2.58 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी। हरनंदीपुरम को तैयार करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी, जिसका अधिकांश हिस्सा भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जीडीए को जुटाने होंगे इतने करोड़

इस योजना को लेकर जारी किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नई शहर प्रोत्साहन योजना के अनुसार प्रदेश सरकार भूमि लागत का 50 प्रतिशत वहन करेगी, वहीं जीडीए बाकी राशि का भुगतान करेगा। एक अधिकारी के मुताबिक नई टाउनशिप के लिए जीडीए को कम से कम 5,000 करोड़ रुपये जुटाने होंगे। इसको पूरा करने के लिए, हमने अपनी संपत्ति और जमीन का ऑडिट करने के लिए लखनऊ में एक संस्था को नियुक्त किया है। टाउनशिप बनाने की लागत को पूरा करने के लिए इसे मुद्रीकृत किया जाएगा। एजेंसी को दो महीने की अवधि में अपनी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Supertech Ev-1: कब पकड़े जाएंगे महेंद्र कुमार महिंद्रा पर हमला करने वाले?

स्कूल, कॉलेज, रेस्तरां समेत होगा सबकुछ

इस योजना में हरनंदीपुरम में आवासीय के साथ-साथ व्यवसायिक और संस्थागत भूखंड भी होंगे। इस परिवर्तन से जनता को और भी कनेक्टिविटी मिलेगी। आरआरटीएस भी नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल से जुड़ जाएगा।

इस टाउनशिप को ऑर्बिटर रेल (orbiter rail in new township) से भी कनेक्ट करने की योजना है। इस शहर को बसाने का जीडीए (GDA) का प्लान है जिससे यह आधुनिक और स्वच्छ बन जाए। यहां के लेआउट में स्कूल, कॉलेज, रेस्तरां, मॉल, अस्पताल, साइबर सिटी और अन्य स्थानों के लिए भी नक्शे होंगे। साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए हरियाली के लिए अच्छी जगह छोड़ दी जाएगी।