ग्वालियर: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के सदस्य श्री रविंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में ग्वालियर में फूलबाग चोराहे से शब्द प्रताप आश्रम विनय नगर 2 तक मानवाधिकार जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए। रैली के माध्यम से रविंद्र तोमर जी ने आम जन को मानवाधिकार जागरूकता का संदेश दिया साथ ही ग्वालियर से ही हर घर मानवाधिकार अभियान की शुरुआत की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तोमर ने बताया के हर घर मानवाधिकार अभियान के अंतर्गत मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के ग्वालियर जिले की टीम हर घर तक जाएगी एवं आम जन के मानवाधिकार हनन की समास्याओं को प्राप्त करेगी। साथ ही उनका निराकण राष्ट्रीय मानवाधिकार भारत सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के माध्यम से भी करवाएगी।
श्री तोमर ने बताया की आज से समय में लोगों के पास रोटी कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी समस्याएं पीछे रह गई है। हर व्यक्ति को समान न्याय मिले एक सम्मानजनक जीवन मिले ये मूलभूत समस्याएं अभी महत्वपूर्ण हो गई है जिससे लड़ना ही मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के हर घर मानवाधिकार अभियान का मुख्य लक्ष्य है।
आज देखा जा रहा है कि कहीं ना कहीं हर आम जन के मानवाधिकारो का हनन हो रहा है। कई बार गंभीर से गंभीर प्रकरणों में पुलिस एफ.आई.आर तक दर्ज नही करती है। कई बार तो इसके लिए न्यायलय को हस्तक्षेप करना पड़ता है जो की काफी गंभीर विषय है।
निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जो 25% सीट आरक्षित है उन पर निजी स्कूलों द्वारा एडमिशन नहीं दिया जा रहा जिसकी शिकायत मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गई है। यही नहीं इस पर राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश शासन द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने जिलों से जिलेबार सूची भेजे कि कितने निजी स्कूलों ने आर.टी.आई के तहत गरीब बच्चों को एडमिशन दिया है।
इसके साथ ही मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने ग्वालियर जिले के सरकारी राशन वितरण केन्द्रों में मिल रही गड़बड़ी जैसी की राशन में मिलावट करने सरकारी रेट से ज्यादा में राशन देने की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय एवं ग्वालियर जिला कलेक्टर से भी की थी जिस पर कार्रवाई भी की गई। सरकरी राशन वितरण केन्द्रो में अब काफी हद तक सुधार हुआ है ! श्री तोमर ने कहा की हमारा उद्देश्य इसी तरह मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के कार्यकर्ता हर घर जा कर लोगों की समास्याएं सुनेंगे और उन्हें न्याय दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे।
मानव अधिकार जागरूकता रैली में जिला अध्यक्ष बहादुर कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल कंसाना जी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक बी.डी खान, संभागीय अध्यक्ष बाबा देव प्रकाश गिरी जिला अध्यक्ष शिकायत सेल शशी शर्मा विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू चौहान जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमलता शर्मा गीता अरोरा प्रदेश सचिव जगभान परमार जिला अध्यक्ष शांति समिति दीपक शर्मा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश राय जॉइंट सेक्रेटरी कमांडो रोहितास गुर्जर जिला मंत्री राजू खान जिला सचिव मेहफूज खान प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत तोमर प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा प्रदेश सचिव तरुण राठौड़ जिला महासचिव धर्मेंद्र खटीक सहित अन्य मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारिजन उपस्थित रहे।