Cricket News: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान के कमेंटेटर नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी की है जिससे विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तक के सारे रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकते है।
ये भी पढे़ंः क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा,मेसी-रोनाल्डो के क्लब में शामिल हुए कोहली
इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने भविष्य के लीजेंड को लेकर जो भविष्यवाणी की है उसके अनुसार ये दो दिग्गज खिलाड़ी आने वाले समय मे क्रिकेट पर राज कर सकते है और ये दोनों खिलाड़ी है भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के रचिन रविन्द्र जिन्होंने ने साल 2023 में अपने बल्ले से खूब धूम मचाया है।
दरअसल आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें नासिर हुसैन से मेन्स क्रिकेट के लीजेंड को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम लिया और कहा कि वह एक सुपर टैलेंट है और आने वाले सालों में भारत के लिए अगला सनसनी बनने जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला साल उनके लिए बेहतरीन साबित होगा।
गौरतलब है कि 24 साल के शुभमन गिल ने 2023 में दमदार प्रदर्शन किया और इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। गिल ने इस साल 47 मैच में कुल 2126 रन बनाए जिसमे 7 शतक और 10 फिफ्टी शामिल है। यहीं नहीं गिल ने इस दौरान वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया। हालांकि गिल का बल्ला वनडे विश्वकप के दौरान उस तरह से प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहा जितना उनसे उम्मीद थी और उनके बल्ले से 9 मैच में 354 रन ही निकल सके।
नासिर हुसैन शुभमन गिल के अलावा न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविन्द्र को भी भविष्य का लीजेंड बताया और कहा कि उसने विश्वकप में बेहतरीन छाप छोड़ी और उम्मीद है कि आगे भी वो छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे। रचिन ने वनडे विश्वकप में 10 मैच में 578 रन बनाए थे।