Namo Bharat App

Namo Bharat App: नमो भारत ऐप से मेट्रो-कैब की तुरंत होगी बुकिंग

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Namo Bharat App: नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को अब मिलेगी यह सुविधा, सफर होगा आसान

Namo Bharat App: नमो भारत ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नमो भारत ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को अब बार बार टिकट नहीं लेना पड़ेगा। यात्रियों को अगर दिल्ली (Delhi) में आकर मेट्रो से सफर करना है तो उन्हें बार-बार टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी। नमो भारत मोबाइल ऐप (Namo Bharat Mobile App) की सहायता से वे मेट्रो और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए कैब बुकिंग समेत पूरी यात्रा की प्लानिंग एक साथ ही कर सकेंगे। इसके लिए एनसीआरटीसी (NCRTC) ने नमो भारत ऐप में एक नया फीचर जर्नी प्लानर जोड़ा है।
ये भी पढ़ेंः Roadways Bus Ticket: रोडवेज़ बसों में टिकट ना लेने वाले ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

एनसीआरटीसी (NCRTC) के चीफ पीआरओ के मुताबिक यह नया फीचर एक स्टेशन से दूसरे के बीच के यात्रा के लिए सबसे छोटे रूट के बारे में बताएगा। यात्री इससे सबसे तेज रूट की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ यात्रा का अनुमानित समय और सुझाए गए इंटरचेंज की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मोबाइल ऐप (Mobile App) में यह नया फीचर जुड़ जाने पर अब यात्रियों को 2 अलग एप पर जाकर नमो भारत ट्रेन (Namo India Train) और मेट्रो (Metro) के लिए अलग-अलग टिकट बुक करने की जरूरत नहीं होगी। वे नमो भारत ऐप पर ही पूरी यात्रा का अनुमानित किराया देखकर यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड (Debit-Credit Card) और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए से एक बार में ही पूरी यात्रा के किराए का भुगतान कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे नई सुविधा का

नमो भारत ट्रेन की नई सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को नमो भारत ऐप के जर्नी प्लानर सेक्शन में सबसे पहले जाना है। इसके बाद यात्रा के आरंभिक स्टेशन और गंतव्य स्टेशन का सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद ऐप पर नमो भारत और मेट्रो कनेक्शन के साथ एकीकृत मार्ग दिखाने लगेगा। इसे स्पष्ट रूप से समझने के लिए यात्री इंटरैक्टिव मैप को भी देख सकते हैं। इसके बाद यात्री अपने विकल्पों में से पसंद का मार्ग चुनकर अपनी यात्रा की पुष्टि कर सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Traffic Challan: बाइक-स्कूटी वाले दें ध्यान..हेलमेट के बाद भी कटेगा चालान!

उदाहरण के लिए, अगर किसी यात्री को गाजियाबाद से नोएडा सेक्टर-16 तक जाना हो तो आरंभिक स्टेशन में गाजियाबाद लिखें और गंतव्य में नोएडा सेक्टर-16 लिखें। इसके बाद मोबाइल ऐप में गाजियाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत और वहां से इंटरचेंज कर ब्लू लाइन मेट्रो के जरिए से नोएडा सेक्टर-16 तक की यात्रा का रूट मैप प्रदर्शित हो जाएगा।

पेमेंट करने के बाद नमो भारत और मेट्रो के लिए 2 अलग-अलग क्यूआर आधारित डिजिटल टिकट जनरेट हो जाएंगे। गंतव्य स्टेशन पर पहुंचकर लास्ट माइल तक की यात्रा के लिए यात्री नमो भारत ऐप में रैपिडो जैसे विकल्प सेलेक्ट कर अपने लिए ऑटो या कैब भी बुक कर सकते हैं।

लाइव ट्रेन ट्रैकिंग के बारे में भी मिलती है जानकारी

आपको बता दें कि नमो भारत ऐप में लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और लाइव पार्किंग स्टेटस के फीचर पहले से ही ऐड किया जा चुका है। लाइव ट्रेन ट्रैकिंग फीचर यात्रियों को ट्रेन की वर्तमान स्थिति और आने के समय की जानकारी प्रदान करता है। यह फीचर 30 मिनट की समयावधि के भीतर ट्रेन की स्थिति, दूरी, अगले स्टेशन और अनुमानित आगमन समय की जानकारी देता है। इसी तरह लाइव पार्किंग स्टेटस फीचर यात्रियों को वास्तविक समय में नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग की उपलब्धता की जानकारी प्रदान करता है।