वेस्टइंडीज से टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतकर वापस देश लौटी टीम इंडिया (Team India) का स्वागत दिल्ली से लेकर मुंबई तक किया जा रहा है। एक तरफ जहां दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया से मुलाकात की तो वहां दूसरी तरफ मुंबई में मरीन ड्राइव (Marine Drive) से टीम इंडिया खुल बस में सवार होकर विजय जुलस निकाल रही है। लेकिन इसी बीच मुंबई के लोगों ने बड़ा दिल दिखाते हुए लाखों की भीड़ में एंबुलेंस को भीड़ से बाहर निकाल कर एक नया मिसाल दे दिया।
ये भी पढ़ेः PAK में झंडा गाड़ेंगे रोहित-विराट, जय शाह ने चैंपियन ट्रॉफी को लेकर किया बड़ा ऐलान
टीम इंडिया (Team India) की वापसी पर नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) तक प्रसिद्ध मरीन ड्राइव पर विजय परेड किया गया। इस दौरान जो तस्वीरें आईं वो वाकई चौंकाने वाली हैं। मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हुए क्रिकेट प्रशंसक भीड़ ऐसी थी कि शायद वहीं पैर रखने तक की जगह ना रही हो, इस बीच एक रोड पर एंबुलेंस देख भीड़ ने जैसी मानवता दिखाई वो वाकई एक मिसाल है।
मरीन ड्राइव (Marine Drive) के साथ भीड़ के विशाल समुद्र को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो एक्स पर साझा किया गया।दरअसल, मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ के बीच एक एंबुलेंस फंस गई। स्थिति ये थी की एक तरफ विकट्री परेड थी, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस में मौजूद एक मरीज की जान। ऐसे में भीड़ ने परेड की गति को धीमा करते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया। इतना ज्यादा भीड़ के बावजूद एंबुलेंस का समस से अस्पताल पहुंचा एक बड़ी बात से कम नहीं है।
न्यूज एजेंसी ने इस घटना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई में भारी भीड़ ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया।” फैंस के इस कदम की अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 29 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 7 रन से मात दे दी। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर इतिहास रचते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली। 13 साल बाद आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत आई। इससे पहले साल 2011 में भारत ने 50 ओवरों का विश्व कप अपने नाम किया था। ऐसे में भारत पहुंचते ही टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ।