IPL: आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस से हटकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ने वाले हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां ये खिलाड़ी आईपीएल सीजन 2024 (IPL Season 2024) से पूरी तरह बाहर हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः IPL नीलामी 2024 से पहले ये टीम हुई मालदार,दाव पर होंगे बड़े खिलाड़ी
ये भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने बना दिया विश्व कप में नया रिकॉर्ड, ICC हुई गदगद
दरअसल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपनी कप्तानी ने पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाले कप्तान और मुंबई इंडियंस के पुराने खिलाडी हार्दिक पांड्या एक बार फिर से मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं जिसके बाद से विवाद होने तेज हो गए है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने एक यूट्यूब चैनल पर हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर सवाल खड़ा किया है और हार्दिक पांड्या के इस मूव को नियम के तहत गलत ठहराया और पहले भी आईपीएल में हो चुके इस विवाद को उठाया। 13 साल पहले रवींद्र जडेजा को पूरे एक सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। क्योंकि साल 2010 में वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उन्होंने ट्रेडिंग की प्रक्रिया के दौरान मुंबई इंडियंस से बातचीत शुरू कर दी थी। पर राजस्थान ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाते हुए रिटेन किया था। जबकि जडेजा ने आगे बढ़ने की इच्छा जताई थी। इसके बाद आईपीएल की तत्कालीन मैनेजमेंट कमेटी ने जडेजा के खिलाफ एक्शन लिया और उनके ऊपर एक साल का बैन लगा दिया था।
ऐसे फंस सकते है हार्दिक
हार्दिक पांड्या का नाम गुजरात टाइटंस की रिटेंशन लिस्ट में था लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए। इस पर जॉय ने कहा कि,’मुझे नहीं लगता कि ये टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छा विचार है। क्योंकि 2010 में भी कुछ ऐसा हुआ था और रवींद्र जडेजा के ऊपर बैन लगा था। अगर आप इस ट्रेंड को आगे बढ़ाएंगे तो आगे के लिए ये अच्छा नहीं होगा। आपने 2010 में इसे रोका था और अब इसे बढ़ावा दिया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी बड़े खिलाड़ी के लिए यह चलन शुरू करना सही विचार है।’